Jaipur News: राजस्थान में सत्ता के लिए बीजेपी ने अब युवाओं पर निगाहें गड़ाई है. भाजपा ने नवयुवकों को पार्टी से जोड़ने के लिए नव मतदाता अभियान शुरू किया है. जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब 20 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में सत्ता प्राप्त करने के लिए जुटी बीजेपी ने अब युवाओं पर निगाहें गड़ाई है. बीजेपी ने प्रदेश में नवयुवकों को पार्टी से जोड़ने के लिए नव मतदाता अभियान शुरू किया है. प्रदेश के 70 लाख से ज्यादा युवा वोटर है जिसमे करीब 20 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे. अभियान के तहत बीजेपी ने बूथ, मंडल स्तर से लेकर पार्टी मुख्यालय तक टोलियां गठित की है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार शाम अभियान के पोस्टर का विमोचन करेंगे.
ये भी पढ़ें: आंगन में लगे नीम के पेड़ से दातून तोड़ने चढ़ा 9 साल का बच्चा, गिरने से हुई मौत
प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. दोनों ही प्रमुख दल कुर्सी पर काबिज होने के जोड़तोड़ और हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. दोनों ही दलों की युवा वोटरों पर नजर है और उन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए जुगाड़ कर रहे हैं. गहलोत सरकार युवाओं को साधने के लिए अपना आखिरी बजट युवाओं और स्टूडेंट्स को समर्पित कर रही है. वहीं बीजेपी ने भी युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए नव मतदाता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के जरिये पार्टी घर घर जाकर नव मतदाताओं से सम्पर्क साधेगी. साथ ही उन युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर पार्टी विचारधारा से जोड़ने की कोशिश होगी. बीजेपी का मानना है कि पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटरों के मानस पटल पर अपने पक्ष में जल्द और दीर्घगामी तस्वीर खींचना आसान होता है, ऐसे में शत-प्रतिशत नए मतदाताओं से संपर्क का टारगेट है.
ये भी पढ़ें: अगर सरकार में सुनवाई नहीं हो रही तो पार्टी छोड़ दें सचिन पायलट- हनुमान बेनीवाल
इस तरह जोड़ा जाएगा युवाओं को
प्रदेश में वैसे तो 70 लाख से ज्यादा युवा है, इनमे से 20 लाख वो युवा हैं जो पहली बार मतदाता बने हैं. बीजेपी नव मतदाताओं, अभियान के जरिये युवाओं को उनसे ही जुड़े मुद्दों से रिझाने के साथ पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की तैयारी में है. बीजेपी बेरोजगारी, भर्तियां नहीं होने, पेपर लीक, युवाओं को निजी क्षेत्र में कार्य के लिए माहौल नहीं मिलने, अपराध सहित अन्य मुद्दों के साथ इनके बीच पहुंचेगी साथ ही मोदी सरकार के युवाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों के पत्रक देकर संवाद किया जाएगा .
जयपुर में सर्वाधिक, जैसलमेर में सबसे कम नव मतदाता
बीजेपी बूथ वाइज युवाओं के मोबाइल नंबरों के साथ डाटा तैयार कर रही है. चुनावों तक इनसे बूथ टीमें सीधे संपर्क में रहेगी. युवा या नए वोटर्स सबसे ज्यादा जयपुर में 1 लाख 17 हजार 937 बने हैं , वहीं सबसे कम जैसलमेर में 2344 नए वोटर्स हैं . ऐसे में चुनावों में जीत- हार में सबसे निर्णायक वोटर हो सकते हैं , क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी की हार का मार्जन कोई ज्यादा नहीं था . 2 लाख से कम वोटो से बीजेपी को सत्ता से हाथ धोना पढ़ा था.
कहां कितने नए वोटर
अजमेर में 30207, अलवर में 30614, बांसवाड़ा में 24110, बारां में 20944, बाड़मेर में 21972, भरतपुर में 20038, भीलवाड़ा में 20191, बीकानेर 29771, बूंदी में 12930, चित्तौड़गढ़ में 20853, चूरू में 14486, दौसा में 16741, धौलपुर में 8399, डूंगरपुर में 14103, गंगानगर में 20594, हनुमानगढ़ में 24257, जयपुर में 117937, जैसलमेर में 2344, जालौर में 20290, झालावाड़ में 14753, झुंझुनूं में 23831, जोधपुर में 43781, करौली में 10351, कोटा में 29276, नागौर में 33426, पाली में 28666, प्रतापगढ़ में 5789, राजसमंद में 11837, सवाई माधोपुर में 10872 सीकर में 39323, सिरोही में 10823, टोंक में 15936, उदयपुर में 26764 नए वोटर जुड़े हैं .
इस तरह से चलेगा अभियान
प्रदेश महामंत्री भजन लाल ने बताया कि नव मतदाता तीन श्रेणी में चलाया जा रहा है. 21- 28 जनवरी तक चौराहों, मौहल्लों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में, 29 जनवरी से 4 फरवरी तक कोचिंग, हॉस्टल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में और 5-11 फरवरी तक बूथ व शक्ति केन्द्र वाइज उनसे संपर्क किया जाएगा. मतदाता बनने से रहे युवाओं से संपर्क भी होगा.