Jaipur News: गाय को अब नहीं कह सकेंगे आवारा, निराश्रित या बेसहारा शब्द इस्तेमाल करना होगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2493043

Jaipur News: गाय को अब नहीं कह सकेंगे आवारा, निराश्रित या बेसहारा शब्द इस्तेमाल करना होगा

Jaipur News: सड़कों पर घूमती गायों के अब आवारा शब्द नहीं कह सकेंगे. गायों के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है.

Jaipur News: गाय को अब नहीं कह सकेंगे आवारा, निराश्रित या बेसहारा शब्द इस्तेमाल करना होगा

Jaipur News: सड़कों पर घूमती गायों के अब आवारा शब्द नहीं कह सकेंगे. गायों के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है. पशुपालन सचिव डॉ. समित शर्मा की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि अब राजकाज की भाषा, गौशालाओं और आमजन में सड़कों पर घूमते गौवंश के लिए बेसहारा या निराश्रित शब्द का प्रयोग करना होगा.

गायों के लिए आवारा शब्द उपयोग नहीं किया जाएगा. इस आदेश की पालना के लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं. इस मद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए पशुपालन एवं गौ पालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा है कि गाय हमारे लिए बहुत उपयोगी है.

गाय का दूध, गोबर, गौ मूत्र सभी उपयोगी हैं. हमारे ग्रंथों में गाय को पूजनीय कहा गया है. 33 कोटि देवी देवताओं का निवास भी गौ माता के अंदर है. उन्होंने कहा कि मैं आमजन से भी अपील करता हूं कि गाय को आवारा गाय नहीं बोलें. 

महाराष्ट्र में गाय को राज्य माता का दर्जा दिए जाने पर मंत्री ने कहा कि हम गाय को माता मानते हैं, महाराष्ट्र सरकार ने पहल की है. हम वहां से नियम मंगा रहे हैं, इसके बाद गाय को राज्यमाता घोषित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री जी के स्तर से निर्णय किया जाएगा.

Trending news