राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रतियोगिता का आयोजन, रिया जाखड़ रहीं अव्वल
Advertisement

राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रतियोगिता का आयोजन, रिया जाखड़ रहीं अव्वल

Jaipur News: कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रतियोगिता का आयोजन, रिया जाखड़ रहीं अव्वल

Jaipur,Kotputli: कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मॉडल स्टेट राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं और आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार विद्यार्थियों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए सात दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किये गए.

प्रतियोगिता में छात्रा रिया जाखड़ ने सर्वाधिक 5 स्थानों पर, सरिता गुर्जर ने 3 स्थानों एवं अनिल सैन 2 स्थानों पर विजेता रहे. प्राचार्य डॉ.उर्मिल महलावत ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वरिष्ठ संकाय सदस्स्य डॉ.आर.पी.गुर्जर, डॉ.मधु नागर, डॉ.शोभा जौहरी व डॉ.बबीता यादव ने सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान डॉ. सूर्यप्रताप सिंह राठौड, डॉ. विनोद भारद्वाज, डॉ. गीता गर्ग, डॉ. एस.के.गर्ग, विजय सिंह यादव, ज्योति पाठक, शुभलता यादव, सुभिता चौधरी आदि मौजूद रहे.

इसी प्रकार डाबला रोड़ स्थित श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविधालय में भी कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. भावना चौधरी की अध्यक्षता में पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम संयोजक प्रो. विमल कुमार यादव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में समाज की भागीदारी आवश्यक है. जिससे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लोगों द्वारा उठाया जा सकें. कार्यक्रम प्रभारी डॉ. कमलेश यादव ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.

समारोह में सीमा सैनी, चित्रा कंवर, पलक, आरजू, अनमोल टेलर, अर्पिता सैनी, प्रियंका कसाना, खामोश प्रजापत, उर्मिला सैनी, हीना कुमावत, अंजू यादव आदि विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया. संचालन प्रो. ओमप्रकाश कपुरिया व प्रो. चंचल कुमारी ने किया. प्रो. प्रतिभा पोषवाल ने धन्यवाद् ज्ञापित किया. इस दौरान डॉ. उदयवीर तोषावर, रोशन लाल, जयकुमार, रमेश कुमार गुर्जर, राकेश सुण्डा, शिम्भुदयाल समेत छात्रायें मौजूद रही.

Reporter- Amit Yadav

Trending news