Rajasthan Politics: राजस्थान में बीजेपी के सदस्यता अभियान की आखिरी तारीख 30 नवम्बर है, लेकिन अभी तक टारगेट पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि, सदस्यता अभियान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का क्षेत्र अव्वल रहा.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी का सदस्यता अभियान पूरी ताकत लगाने के बाद भी टारगेट तक नहीं पहुंच पाया है. भाजपा ने सवा करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन अभी तक 85 लाख सदस्य ही बन पाए हैं. सदस्यता अभियान की आखिरी तारीख 30 नवंबर है और तीन दिन में टारगेट हासिल करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. हालांकि, सदस्य बनाने में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का चुनावी क्षेत्र सांगानेर अव्वल रहा. वहीं, डिप्टी सीएम दीया कुमारी का क्षेत्र विद्याधर नगर तीसरे स्थान पर है.
बीजेपी में 3 सितंबर को सामान्य सदस्यता अभियान शुरू किया गया. अभियान में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से सदस्य बनाए जा रहे हैं. सदस्यता अभियान में अब तक 85 लाख ही सदस्य बन पाए हैं. इसमें 65 लाख सदस्य ऑनलाइन और 20 लाख सदस्य ऑफलाइन बने हैं. विधिवत रूप से यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा. अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 60 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था. इसके अलावा विधायकों, सांसदों, मोर्चों को भी सदस्यता का टारगेट दिया गया था. केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान बीजेपी को एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सवा करोड़ सदस्य बनाने का दावा किया था.
सांगानेर, सांगोद, विद्याधर नगर अव्वल, बसेड़ी, राजाखेड़ा, घाटोल कमजोर ....
सदस्य बनाने में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर अव्वल है. सांगानेर में सबसे ज्यादा 86 हजार 787 सदस्य बने हैं, जबकि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का निर्वाचन क्षेत्र सांगोद 86 हजार 631 सदस्य बना कर दूसरे स्थान पर है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी के विद्याधर नगर में 83 हजार 610 सदस्य बनाकर तीसरे स्थान पर है. जयपुर के आदर्श नगर तथा अजमेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र सदस्य बनाने में पहले पांच विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है. सर्वाधिक सदस्य बनाने वाले जिलों में जयपुर शहर भीलवाड़ा, सीकर, अजमेर देहात, जालौर है, वहीं कम सदस्य बनाने वाले जिलों में प्रतापगढ़, धौलपुर, बूंदी, डूंगरपुर, करौली, बांसवाड़ा है. सदस्य बनाने में बसेड़ी, थानागाजी, डेगाना, राजाखेड़ा पिछड़े है. थानागाजी करीब तीस हजार सदस्य ही बन पाए हैं, इसी तरह धौलपुर जिले की बसेडी में दस हजार, राजाखेड़ा 9 हजार ऑनलाइन तथा 5 हजार 14 हजार ऑफ लाइन सदस्य बनें हैं. बांसवाड़ा की घाटोल ऑफ लाइन ऑन लाइन मिलाकर 15 हजार सदस्य बनाए गए हैं.
हर छह साल में बीजेपी सदस्यता...
भाजपा संविधान के अनुसार हर छह साल में नए रूप से भाजपा की सदस्यता लेनी होती है. बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत 3 सितंबर को हुई थी. उस दिन प्रदेश में भाजपा सदस्यता संख्या को जीरो कर दिया गया था. इससे पहले राजस्थान में भाजपा के करीब 1 करोड़ 36 लाख सदस्य थे. साल 2014 में सदस्यता अभियान से प्रदेश में करीब 83 लाख सदस्य बने थे. 2020 में कोरोना के चलते नया सदस्यता अभियान शुरू नहीं किया जा सका, बल्कि पुराने सदस्यता अभियान को ही यथावत रखा गया. बता दें कि बीजेपी में अभी सामान्य सक्रियता अभियान में ऑनलाइन सदस्य बनाने का काम 30 नवम्बर तक चलेगा. वहीं, 5 दिसम्बर तक सक्रियता अभियान चलाया जाएगा. पचास सामान्य सदस्य बनाने पर सक्रिय सदस्य बना जा सकता है. ऐसे में सक्रिय सदस्यता अभियान तक भी ऑफलाइन सदस्य बनाए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- इस मामूली बात पर लेकर डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच तकरार, रॉड और कड़े...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!