Rajasthan News: जयपुर से नए शहरों के लिए फ्लाइट संचालन को लेकर एयरलाइंस द्वारा लिए गए शेड्यूल झूठे साबित हो रहे हैं. 1 दिसंबर से जयपुर एयरपोर्ट से 5 नए शहरों के लिए फ्लाइट संचालन शुरू होने की बात कही गई है, लेकिन इनमें से मात्र एक शहर जैसलमेर के लिए ही हवाई सेवा शुरू होगी. क्यों एयरलाइंस हट रही हैं पीछे, कैसे बढ़ेगी हवाई सेवा? पढ़िए यह रिपोर्ट
Trending Photos
Rajasthan News: पिछले 2 साल से इंडिगो एयरलाइन द्वारा जयपुर शहरवासियों के साथ धोखा किया जा रहा है. एयरलाइन विंटर शेड्यूल में जयपुर से नागपुर, रांची के लिए फ्लाइट संचालन के लिए शेड्यूल लेती है, लेकिन फ्लाइट शुरू नहीं करती. इस बार 27 अक्टूबर से शुरू हुए विंटर शेड्यूल में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इंडिगो एयरलाइन ने नागपुर, रांची, पटना, भुबनेश्वर, जैसलमेर और गुवाहाटी के लिए नई फ्लाइट्स शुरू करने का शेड्यूल लिया था. बड़ी बात यह है कि इनमें से मात्र जैसलमेर के लिए ही 1 दिसंबर से फ्लाइट शुरू होगी. अन्य किसी भी शहर के लिए फ्लाइट फिलहाल नहीं चल पाएगी.
आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी विंटर शेड्यूल में इंडिगो एयरलाइन ने नागपुर, रांची के लिए फ्लाइट संचालित करने का शेड्यूल अप्रूव करवाया था. दरअसल, एयरलाइंस जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन का विस्तार तो करना चाहती हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर सुविधाओं की कमी, नियमित रूप से रोजाना पर्याप्त यात्रीभार नहीं मिलने और अन्य कारणों के चलते फ्लाइट संचालित नहीं कर पाती. आपको बता दें कि अभी जयपुर एयरपोर्ट से देश के 25 शहरों के लिए रोजाना औसतन 68 फ्लाइट संचालित हो रही हैं.
ये फ्लाइट होनी थी शुरू, जो नहीं होंगी
1 दिसंबर से फ्लाइट 6E-6297 नागपुर से सुबह 8:45 बजे जयपुर आती. फ्लाइट 6E-6343 रात 8:35 बजे जयपुर से नागपुर जाती. फ्लाइट 6E-6332 रांची से दोपहर 1:35 बजे जयपुर आती. फ्लाइट 6E-6331 जयपुर से सुबह 9:15 बजे रांची जाती. फ्लाइट 6E-854 पटना से रात 9:50 बजे जयपुर आती. फ्लाइट 6E-853 जयपुर से सुबह 10:15 बजे पटना जाती. फ्लाइट 6E-6335 गुवाहाटी से शाम 8:05 बजे जयपुर आती. फ्लाइट 6E-6334 जयपुर से दोपहर 2:05 बजे गुवाहाटी जाती. 3 दिसंबर से फ्लाइट 6E-254 भुबनेश्वर से रात 9:25 बजे जयपुर आती, तो वहीं फ्लाइट 6E-179 जयपुर से सुबह 10:15 बजे भुबनेश्वर जाती.
यह फ्लाइट होगी शुरू
1 दिसंबर से फ्लाइट 6E-7675 सुबह 9:20 बजे जयपुर से रवाना होगी जो सुबह 11:05 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं फ्लाइट 6E-7677 सुबह 11:25 बजे जैसलमेर से चलेगी और दोपहर 1 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी.
आपको बता दें कि जयपुर से पटना के लिए करीब डेढ साल पहले तक फ्लाइट संचालित थी. इसी तरह भुबनेश्वर के लिए भी करीब 2 साल पहले तक फ्लाइट चल रही थी. लेकिन अब इन फ्लाइट्स के बंद रहने से दोनों शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी नहीं है. वहीं, नागपुर और रांची के लिए पहली बार सीधी फ्लाइट शुरू होनी थी, जो नहीं हो पा रही हैं. गुवाहाटी के लिए अभी एयर इंडिया एक्सप्रेस की एकमात्र फ्लाइट उपलब्ध है. इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट पर नई एयरलाइन अकासा एयर के फ्लाइट संचालन का भी शेड्यूल निर्धारित नहीं हो पा रहा है. अकासा एयर द्वारा 15 दिसंबर से फ्लाइट शुरू करने की बात कही गई है, लेकिन अभी तक इस बारे में जयपुर एयरपोर्ट पर कोई तैयारियां नहीं की गई हैं.
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- BJP सदस्यता टारगेट से दूर! लेकिन CM का क्षेत्र अव्वल, तीसरे स्थान पर डिप्टी सीएम...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!