Jaipur News: चौमूं का एक दरवाजा हुआ बन्द, बारिश के दिनों में धंस गई थी सड़क
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2497668

Jaipur News: चौमूं का एक दरवाजा हुआ बन्द, बारिश के दिनों में धंस गई थी सड़क

Jaipur News: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में सौंदर्यकरण करने के नाम पर भले ही नगर परिषद ने तिंरँगा लाइट लगाकर 62 लाख रुपए खर्च कर दिए हो. लेकिन पिछले दो माह से चौमूहाँ नगर यानी चौमूं का एक दरवाजा बंद पड़ा है.

Jaipur News: चौमूं का एक दरवाजा हुआ बन्द, बारिश के दिनों में धंस गई थी सड़क

Jaipur News: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में सौंदर्यकरण करने के नाम पर भले ही नगर परिषद ने तिंरँगा लाइट लगाकर 62 लाख रुपए खर्च कर दिए हो. लेकिन पिछले दो माह से चौमूहाँ नगर यानी चौमूं का एक दरवाजा बंद पड़ा है.

वजह दरवाजे के बाहर सड़क पर एक गहरा गड्ढा है. दरवाजे के बाहर करीब दो माह पहले हुई बारिश से सड़क में थोथ होने के कारण गहरा गड्ढा हो गया. लेकिन इस गड्ढे को भरने के लिए नगर परिषद में कोई जहमत नहीं उठाई. जबकि इसी रास्ते से नगर पालिका नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी गुजरते हैं . लेकिन किसी को गड्ढा नजर नहीं आता.

यह शहर का मुख्य रास्ता है जो मुख्य चौपड़ बाजार को जोड़ता है. 62 लाख रुपये की तिरंगा लाइट लगवाने वाले नगर पालिका के चेयरमैन साहब को भी यह गड्ढा शायद नजर नहीं आ रहा हैं. शिकायत के बाद भी नगर परिषद ने कोई कार्रवाई नहीं की. 

जहां बिना जरुरत के 62 लाख रुपए खर्च कर दिए गए. जरूरत के लिए क्या नगर परिषद के पास गड्ढा भरवाने के लिए 62 हजार रुपये नहीं है. 

Trending news