Jaipur News: बावलिया बाबा के जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. अलवर,कानपुर,के कलाकारों ने भव्य भजनों की प्रस्तुतियां दी. वहीं UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया.
Trending Photos
शिव शक्ति म्यूजिकल ग्रुप के कलाकरों ने बावलिया बाबा की जीवनी पर सजीव झांकियों का मंचन किया. इसके अलावा राधा कृष्ण, बाहुबली हनुमान और बावलिया बाबा की झांकी मुख्य आकर्षण की केंद्र रही. गौरतलब है कि अजीतगढ़ के अलावा बाबा की जन्मस्थली बुगाला तपोस्थली चिड़ावा में भी बाबा का जन्मदिन मनाया गया. बड़ी संख्या में महिला पुरुष भजनों में मौजूद रहे.