Rajasthan news: जयपुर दौरे के दौरान आज पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें दी. मोदी ने भैरोसिंह, वसुंधरा और भजनलाल को प्रदेश के विकास में योगदान बताया. साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
Trending Photos
Rajasthan News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर रहे. पीएम मोदी ने जयपुर में आयोजित भजनलाल सरकार की विशाल जनसभा में शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कई बड़ी सौगातें दी. पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कुल 35,324 करोड़ की कुल 15 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोविन्द की नगरी में गोविन्द देवजी ने म्हारो घणो-घणो प्रणाम। सभी ने म्हारो राम-राम-सा. मैं राजस्थान की जनता को राजस्थान की भाजपा की सरकार को 1 साल पूरा करने पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं. बीते एक साल में राजस्थान में विकास करने के लिए भजनलाल जी और उनकी टीम ने बहुत परिश्रम किया है. बडे-बडे निवेशक कुछ दिन पहले राजस्थान में जुटे थे. राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा. रोजगार के अनगिनत अवसर मिलेंगे. यह प्रोजेक्ट राजस्थान में पानी की समस्या का स्थाई समाधान करेगा. भाजपा की राज्य सरकारें आज सुशासन का प्रतीक बन रही हैं. पीएम बोले कि बीजेपी जो भी संकल्प लेती है, वह पूरा करने का ईमानदारी से प्रयास करती है.
पीएम ने कहा कि आज देश के लोग कह रहे हैं कि बीजेपी सुशासन की गारंटी है. भजनलाल जी की सरकार सुशासन की परम्परा को और समृद्ध करने में जुटी है. बीते एक साल के कार्यकाल में इसी की छवि और छाप दिखती है. पिछले एक साल में क्या-क्या काम हुए हैं?, इस बारे में यहां विस्तार से बताया गया. विशेष रूप से गरीब परिवारों, घुमंतू परिवारों के लिए अनेक फैसले लिए गए. यहां के नौजवानों के साथ पिछली कांग्रेस सरकार ने बहुत अन्याय किया था. पेपर लीक और भर्तियों में घोटाला राजस्थान की पहचान बन गई थी, भाजपा सरकार ने आते ही इसकी जांच शुरू की और कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने यहां एक वर्ष में हज़ारों भर्तियां भी निकाली हैं. परीक्षाएं भी हो रही हैं और नियुक्तियां भी हो रही हैं. पहले राजस्थान के लोगों को महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ता था, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही यहां के लोगों को राहत मिली है. राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद से बीते 10 साल में केंद्र में बीजेपी की सरकार है. इस दौरान हमने लोगों को सुविधाएं देने और उनके जीवन से मुश्किलें कम करने पर ध्यान दिया है. कांग्रेस ने आजादी के बाद 5-6 दशक में किया. उससे ज्यादा काम हमने 10 साल में करके दिखाया है. राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है. जयपुर में राज्य सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ और विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम का हिस्सा बनकर हर्षित हूं.
पीएम बोले कि आप राजस्थान का ही उदाहरण लीजिए. पानी का महत्व राजस्थान से ज्यादा कौन समझ सकता है. यहां कई क्षेत्रों में इतना भयंकर सूखा पड़ता है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ क्षेत्रों में हमारी नदियों का पानी बिना उपयोग के समुंदर में जा रहा है. इसी के चलते अटल जी की सरकार ने नदियों को जोड़ने का विज़न रखा. मकसद यही था कि जिन नदियों में जरूरत से ज्यादा पानी है जो पानी समुद्र में बह रहा है, उस अतिरिक्त पानी को सूखा-ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस योजना को मजबूती दी. लेकिन कांग्रेस कभी भी आपके जीवन से मुश्किलों को कम नहीं होने देना चाहती. हमारी नदियों का पानी बहकर सीमा पार चला जाता था. कांग्रेस समाधान की बजाय जल-विवाद को ही बढ़ावा दिया है. राजस्थान ने तो इस कु-नीति के कारण बहुत कुछ भुगता है. यहां की माताओं-बहनों और किसानों ने भुगता है.
पीएम के भाषण में भैरोसिंह, वसुंधरा और भजनलाल ! मोदी ने राजस्थान के विकास में योगदान तीनों का बताया. पीएम ने कहा कि पहले भैरोंसिंह शेखावत ने राजस्थान को विकास की तरफ़ बढ़ाया. उसके बाद वसुंधरा राजे ने विकास को गति दी. अब भजनलाल सरकार इसे आगे बढ़ा रही है. भजनलाल सरकार सुशासन की परम्परा को और समृद्ध करने में जुटी है. ईआरसीपी को कांग्रेस ने कितना लटकाया? यह भी कांग्रेस की नीयत का प्रमाण है.
ईआरसीपी के मंच से किसानों को पीएम मोदी का संदेश
पीएम मोदी कहा कि कांग्रेस के लोग किसानों के लिए बातें बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन ना खुद कुछ करते हैं, ना ही दूसरों को कुछ करने देते हैं. पीएम बोले कि भाजपा की नीति विवाद की नहीं, बल्कि संवाद है. हम विरोध में नहीं, बल्कि सहयोग में विश्वास करते हैं. हम व्यवधान में नहीं, समाधान में यकीन करते हैं. हमारी सरकार ने ईआरसीपी को स्वीकृत भी किया और विस्तार भी.
राजस्थान में विकास के लिए पर्याप्त पानी होगा पानी लाने पर भी आज समझौता हुआ है. इस समझौता से राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों को लाभ होगा. जनभागीदारी से राजस्थान में रैन हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार हो रहा है आने वाले दिनों में पानी धरती मॉ की प्यास बुझाएगा. प्यास जितना हमें परेशान करती है, उतना ही प्यास धरती मॉ को भी परेशान करती है. वर्षा के एक एक बूंद पानी को धरती मॉ की प्यास बुझाने के लिए काम में लाए. एक बार धरती माँ का आशीर्वाद मिल जाए, तो दुनिया की कोई ताकत हमें पीछे नहीं धकेल सकती है. आज हम पानी पीने के लिए किराने की दुकान से बोतल खरीद कर पीने के लिए मजबूर हो गए है. मै मध्य प्रदेश की सरकार को बधाई देता हूं राजस्थान की सरकार को बधाई देता हूं, जनता को भी बधाई देता हूं, मै आपका आभारी हूं इस उत्साह के लिए, बीते दशक में देश की 10 करोड़ बहने सेल्फ हेल्प के साथ जुड़ी है. मै यहां आ रहा था सारे के सारे ब्लॉक माताओं से भरे हुए थे, हमारी प्रदेश सरकार भी महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम कर रही है, राजस्थान सरकार भी योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.
बीमा सखी स्कीम के तहत गांवों में बहन बेटियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उनको महनताना भी दिया जाएगा, हमारी बैंक सखियों ने गांवों में कई खाते खुलवाने का काम किया है. भाजपा सरकार का निरंतर प्रयास है गांव की आर्थिक स्थिति मजबूत हो. हमारे किसानों को भी राहत मिलेगी. राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं है, केन्द्र सरकार इसके तहत घर की छत पर सोलर लगाने के लिए 75 हजार की मदद सहयोग करेगी. आप बिजली सरकार को बेच भी सकते है. सरकार आपकी बिजली को खरीदेगी. राजस्थान के 20 हजार से अधिक घरों में बिजली बनना, शुरू हो गई है. राजस्थान के लोगों के लिए बहुत बड़ा अवसर है. एक्सप्रेस वे बन रहा है. टोंक बूंदी कोटा के लोगों को लाभ मिलेगा, शहर को अनावश्यक जाम से मुक्ति मिलेगी.
जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर से इंटर स्टेट कनेक्टिविटी मजबूत बनेगी. आज इस कार्यक्रम में भाजपा के हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. पीएम बोले उनकी मेहनत से ही हम आज का यह दिन देख रहे हैं. पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया और कहा कि बीजेपी सबसे बड़े दल के साथ ही विराट सामाजिक आन्दोलन भी. बीजेपी के लिए दल से बड़ा देश है. हमारा कार्यकर्ता जागरूकता से काम कर रहा है. आज हम ऐसे कार्यक्रम में आए हैं जो जल संरक्षण से जुड़ा है. जल संरक्षण सरकार समेत पूरे समाज की ज़िम्मेदारी है. इसलिए मैं अपने प्रत्येक कार्यकर्ता से कहूंगा. अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में थोड़ा समय जल संरक्षण को समर्पित करें. माइक्रो इरिगेशन, जल संरक्षण, प्राकृतिक खेती के प्रति भी किसानों को जागरूक करें. हम सब जानते हैं कि, जितने ज्यादा पेड़ होंगे. धरती को पानी का भंडार करने में उससे मदद मिलेगी. एक पेड़ मां के नाम को लेकर पीएम मोदी की अपील. कहा कि इससे हमारी मां और धरती मां दोनों का सम्मान बढ़ेगा. पीएम मोदी ने संबोधन के अंत में नारी-शक्ति का विशेष आभार जताया और कहा कि आज का यह आयोजन और दिन आप लोगों के कारण ही है. पीएम मोदी मंच से उतर जनता के बीच पहुंचे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!