Jaipur news : कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर, ACS से मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1918700

Jaipur news : कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर, ACS से मांगा जवाब

Jaipur news :हाईकोर्ट ने अदालती आदेश के बावजूद मृत कर्मचारी के आश्रितों को सेवा के पूर्ण परिलाभ अदा नहीं करने पर नाराजगी जताई है, ACS से पूछा है कि अदालती आदेश के बाद भी अब तक याचिकाकर्ता के आश्रितों को परिलाभ क्यों नहीं दिए गए हैं. 

Jaipur news : कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर,  ACS से मांगा  जवाब

Jaipur news : राजस्थान हाईकोर्ट ने अदालत के आदेश के बावजूद मृत कर्मचारी के आश्रितों को सेवा के पूर्ण परिलाभ अदा नहीं करने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही अदालत ने पंचायती राज विभाग के ACS को 19 अक्टूबर को हाजिर होने के आदेश दिए हैं.अदालत ने ACS से पूछा है कि अदालती आदेश के बाद भी अब तक याचिकाकर्ता के आश्रितों को परिलाभ क्यों नहीं दिए गए हैं. वहीं अदालत ने राज्य सरकार पर पचास हजार रुपए का हर्जाना भी लगाया है.जस्टिस महेन्द्र गोयल ने यह आदेश लाला राम की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

यह है पूरा मामला 

याचिका में अधिवक्ता हनुमान चौधरी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता पंचायती राज विभाग के अधीन वर्ष 1983 में बानसूर में बागवान के पद पर अस्थाई कर्मचारी के तौर पर नियुक्त हुआ था.इस पर याचिकाकर्ता ने वर्ष 2011 में स्थाईकरण के लिए याचिका दायर की. दूसरी ओर विभाग ने जुलाई, 2020 में याचिकाकर्ता को रिटायर कर दिया और अस्थाई कर्मचारी होने का हवाला देते हुए पेंशन परिलाभ से इनकार कर दिया. 

इसे भी पढ़े :  सात माह से फरार अपराधी , पुलिस के शिकंजे में

 राज्य सरकार को आदेश
 हाईकोर्ट ने 21 जनवरी, 2021 को याचिका का निस्तारण करते हुए राज्य सरकार को आदेश दिए कि वह याचिकाकर्ता को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर वर्ष 1983 से नियमित मानकर वेतन और परिलाभ अदा करे.राज्य सरकार ने इस आदेश की खंडपीठ में अपील की, लेकिन खंडपीठ ने अपील को खारिज कर दिया.आदेश की पालना नहीं होने पर याचिकाकर्ता ने सितंबर 2021 में अवमानना याचिका पेश की.इस बीच याचिकाकर्ता की मौत हो गई.

नहीं पूरा हुआ आदेश 
 19 अगस्त को अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार पालना के लिए दो माह का समय मांगा. इसके बावजूद भी आदेश की पालना नहीं की गई.इस पर अदालत ने पचास हजार रुपए हर्जाने के साथ राज्य सरकार को आदेश की पालना करने और विभाग के एसीएस को पेश होकर जवाब देने को कहा है.

Trending news