स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों को लेकर एजेंडा सेट, नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रियाड़ ने ली समीक्षा बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2121201

स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों को लेकर एजेंडा सेट, नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रियाड़ ने ली समीक्षा बैठक

svachchhata sarvekshan 2024: जयपुर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रियाड़ ने ली समीक्षा बैठक.वार्डवाइज बनाए जाएंगे स्वच्छता मित्र और स्वच्छता सखी.गीले और सूखे कचरा अलग-अलग करने को लेकर की जाए समझाइश.हर वार्ड में 5 से 7 लोगों की टीम में स्वच्छता मित्र और स्वच्छता सखी बनाये.

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने ली समीक्षा बैठक.

svachchhata sarvekshan 2024: स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों के साथ अलग-अलग एजेंडों को लेकर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूक्मणि रियाड़ ने बैठक ली.जिसमें जोन-मुख्यालय उपायुक्त, अधिशाषी अभियन्ताओं, सीएसआई, एसआई की बैठक में विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा हुई.आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने संपर्क पोर्टल से प्राप्त प्रकरणों, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों, लोकायुक्त-मानवाधिकार, विधानसभा प्रकरणों के साथ-साथ अवैध अस्थाई अतिक्रमणों, रात्रिकालीन सफाई, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर चर्चा की.

आयुक्त ने बैठक में उपस्थित जोन और मुख्यालय उपायुक्त, सीएसआई, एसआई को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिये.उन्होंने सीएसआई, एसआई को निर्देश दिये कि हर वार्ड में 5 से 7 लोगों की टीम में स्वच्छता मित्र और स्वच्छता सखी बनाये.जो कि आमजन को गीला और सूखा कचरा अलग अलग डालने के बारे में समझाएं.

इसके साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाली फर्म के हेल्पर और ड्राइवर को गीले और सूखे कचरे को लेकर भी प्रशिक्षण दें.आयुक्त ने बैठक में फायर एनओसी, ट्रेड लाईसेंस के लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिये.इसके साथ ही सभी जोन उपायुक्तों को फायर एनओसी की जोनवाइज मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये.

इसके साथ ही पट्टों से लम्बित प्रकरणों के साथ-साथ सीवर संबंधी शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए.आयुक्त ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आचार संहिता लगने से पहले नाला सफाई के कार्य शुरू कर दिये जाये.उन्होंने रात्रिकालीन सफाई को दुरूस्त करने-ओपन कचरा डिपो हटाने के भी निर्देश दिये.

अभी तक 648 ओपन कचरा डिपो में से 284 ओपन कचरा डिपो समाप्त कर दिये गये है.मालवीय नगर जोन द्वारा अब तक सबसे अधिक ओपन डिपो समाप्त किये गये है.राजस्व शाखा के अधिकारियों को शत-प्रतिशत यूडी टैक्स वसूलने का लक्ष्य दिया.इसके साथ ही उपायुक्त सतर्कता को अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने के साथ-साथ उन स्थानों पर दोबारा फॉलोअप लेने के भी निर्देश दिया.आयुक्त ने बैनर, पोस्टर, पंपलेट लगाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Rajasthan breaking: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में हुए तबादले,जाने अब कौन कहां होगा मौजूद?

 

Trending news