Jaipur Suicide News: सांगानेर के प्रताप नगर इलाके में आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. हादसे में मां साक्षी और 5 महीने के पुत्र अथर्व की मौत हो गई जबकि पिता मनोज तथा 5 साल की बेटी निया अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं.
Trending Photos
Jaipur Suicide News: सांगानेर के प्रताप नगर इलाके में आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. हादसे में मां साक्षी और 5 महीने के पुत्र अथर्व की मौत हो गई जबकि पिता मनोज तथा 5 साल की बेटी निया अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं. पुलिस सामूहिक आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही है.
प्रताप नगर सेक्टर 26 में रविवार को रोजाना की तरह सामान्य सुबह थी. दोपहर में अचानक पुलिस की गाड़ियां गली में पहुंची तो मोहल्ले वाले अचानक चौंक पड़े. पुलिस ने मकान नंबर 263/635 में लगे ताले तोड़े और किराए से रहने वाले मनोज शर्मा के पोर्शन में घुसी. यह देखकर लोगों में खुसर फुसर शुरू हो गई. पुलिसकर्मियों ने मोहल्ले वालों से किराएदार मनोज के बारे में पूछताछ करनी शुरू कर दी. इसके बाद मोहल्ले के लोगों को माजरा समझ में आया कि मनोज और उसके परिवार ने सामूहिक आत्महत्या के लिए विषाक्त पदार्थ खा लिया.
मनोज के मकान के सामने रहने वाले कमल सिंह ने बताया कि वह लोग सुबह 8 बजे ही काम पर चले जाते हैं. सामने रहने वाले मनोज का अपने परिवार के साथ करीब ढाई तीन महीने पहले ही जाकर शिफ्ट हुआ था. मनोज और उसकी पत्नी साक्षी की मोहल्ले में लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं थी.
कमल की पत्नी ने कहा कि साक्षी कभी-कभी सुबह बच्चों को स्कूल मन में बैठने आई थी तब झलक दिख जाती थी उसके बाद वह क्या करते थे और क्या नहीं करते थे इसका किसी पता नहीं. आज दोपहर में जब अचानक पुलिस देखी तो पहले तो माजरा समझ में नहीं आया बाद में हादसे के बारे में पता चला. पड़ोसियों ने बताया कि मनोज और साक्षी के बीच कभी झगड़े की ऊंची आवाज भी नहीं सुनी. मनोज क्या काम करता था यह भी हमें पता नहीं.
प्रताप नगर थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि अस्पताल से इत्तला आई कि विषाक्त पदार्थ खाने से एक ही परिवार के चार लोग भर्ती हुए हैं. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि चारों लोग कैब करके अस्पताल पहुंचे थे. इस सूचना पर तुरंत पुलिस अस्पताल पहुंची इनमें मनोज की पत्नी साक्षी और 5 महीने के पुत्र अथर्व की मौत हो गई थी. पुलिस ने पुलिस ने साक्षी और अथर्व के साथ महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए.
वहीं मनोज को इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया तथा बेटी निया को जेके लोन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. थानाधिकारी जहीर अब्बास एसीपी विनोद कुमार शर्मा और डीसीपी ज्ञानचंद यादव मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: 8वें दिन भी हत्यारों तक पहुंच पाने में नाकाम रही पुलिस, अनिल बंजारा की हत्या कर खेत में फेंकने का मामला
पुलिस को मनोज के कमरे में जो अलामत मिले हैं उसके अनुसार मनोज और उसके परिवार ने हलवे में विश्वास पदार्थ मिलाकर खाया था. सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य उठा. प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि मनोज पहले बिग बॉस्केट कंपनी में काम करता था और फिलहाल इन दिनों वह घर पर ही बेरोजगार था. मनोज ने काफी कर्ज लिया देखा था जिससे वह परेशान चल रहा था। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस ने माना कि मनोज और उसके परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठाया.
पुलिस के अनुसार पुलिस के अनुसार मनोज के पिता दिनेश चंद्र अपनी पत्नी और बड़े बेटे के साथ श्याम मार्ग कृष्णा सरोवर मानसरोवर में रहते हैं. इधर साक्षी के भाई शुभम ने प्रताप नगर थाने में हादसे को लेकर रिपोर्ट दी है.