त्योहारी सीजन में जयपुर डिस्कॉम के पास नहीं है उत्पाद, सर्विस केबल, बिजली के पोल, मीटर और ट्रांसफार्मर की किल्लत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1370392

त्योहारी सीजन में जयपुर डिस्कॉम के पास नहीं है उत्पाद, सर्विस केबल, बिजली के पोल, मीटर और ट्रांसफार्मर की किल्लत

जयपुर डिस्कॉम में मेटेरियल मैनेजमेंट गड़बड़ा गया है, डिस्कॉम के 12 सर्किलों के सबडिवीजनों में पोल और सर्विस केबल नहीं होने पर उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन देने में तीन सप्ताह का समय लग रहा है. 

 

त्योहारी सीजन में जयपुर डिस्कॉम के पास नहीं है उत्पाद,  सर्विस केबल, बिजली के पोल, मीटर और ट्रांसफार्मर की किल्लत

Jaipur: प्रदेश की बिजली कंपनियां प्रबंधन की लापरवाही से जुझ रही है, इसका सीधा असर उपभोक्ता सेवाओं पर पड़ रहा है. सितंबर और अक्टूबर महिने में जयपुर डिस्कॉम की ओर किया जा रहा मेटिनेंस वर्क भी केवल खानापूर्ति साबित हो रहा है. मानसरोवर, सांगोनर, भांकरोटा, वैशाली नगर, विद्याद्यर नगर, आदर्शनगर सहित कई इलाकों में पॉवर मेटिनेंस के बावजूद नए उत्पाद नहीं लगाने से समस्या बनी हुई है.

जयपुर डिस्कॉम में मेटेरियल मैनेजमेंट गड़बड़ा गया है, डिस्कॉम के 12 सर्किलों के सबडिवीजनों में पोल और सर्विस केबल नहीं होने पर उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन देने में तीन सप्ताह का समय लग रहा है. 

जिन उपभोक्ताओं को कनेक्शन समय पर चाहिए. उन्हें बाजार से मैटिरयल खरीदना पड़ रहा है. घरेलू उपभोक्ताओं को कनेक्शन के समय केबल डिस्कॉम की ओर से दी जाती है, लेकिन अब केबल की किल्लत बता तक कनेक्शन नहीं किए जा रहे है. परेशान उपभोक्ताओं की सुनवाई भी डिस्कॉम प्रबंधन नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में जुबानी जंग तेज, गहलोत पर प्रवक्ता शर्मा ने साधा निशाना, कहा- 'जादूगर' केवल जादू से भ्रम पैदा करता है

 

Trending news