Jaipur Blast News: ड्यूटी के लिए जा रही अनीता मीणा को पति ने बस में दिलाई थी सीट, जयपुर ब्लास्ट में जिंदा जलने से मौत, पैरों की बिछिया से की गई पहचान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2568015

Jaipur Blast News: ड्यूटी के लिए जा रही अनीता मीणा को पति ने बस में दिलाई थी सीट, जयपुर ब्लास्ट में जिंदा जलने से मौत, पैरों की बिछिया से की गई पहचान

भांकरोटा इलाके में आगजनी की घटना को लेकर हर कोई दुखी है. इस दर्दनाक हादसे में RAC चतुर्थ बटालियन में पदस्थापित महिला कांस्टेबल अनीता मीणा की भी दर्दनाक मौत हो गई.

Jaipur Blast News: ड्यूटी के लिए जा रही अनीता मीणा को पति ने बस में दिलाई थी सीट, जयपुर ब्लास्ट में जिंदा जलने से मौत, पैरों की बिछिया से की गई पहचान
Jaipur Blast News: भांकरोटा इलाके में आगजनी की घटना को लेकर हर कोई दुखी है. इस दर्दनाक हादसे में RAC चतुर्थ बटालियन में पदस्थापित महिला कांस्टेबल अनीता मीणा की भी दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक अनीता मीणा चैनपुरा में ड्यूटी के लिए घर से निकली थीं और उनके पति ने उन्हें स्लीपर बस में बैठाया था. 
 
घर से ड्यूटी के लिए निकली थीं अनीता मीणा
घर से ड्यूटी के लिए निकली महिला कांस्टेबल अनिता मीणा जिस बस में बैठी थीं, वो बस भी अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एलपीजी गैस टैंकर ब्लास्ट का शिकार हो गईं. इस हादसे में अनीता की दर्दनाक मौत हो गई. इतना ही नहीं, हादसे के बाद अनीता इतनी बुरी तरह जल चुकी थी कि उनकी पहचान बिछिया और नेल पॉलिश से हुई. यह इतना दर्दनाक है कि उनके परिवार के साथ-साथ आरएसी बटालियन में शोक का माहौल पसरा हुआ है. अनीता मीणा के पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है और उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. 
 
जयपुर हादसे में जिंदा जले लोग 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में साल 2024 के अंत में एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसे आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा. यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि इसने कई परिवारों को उजाड़ दिया. एक स्लीपर बस में आग लगने से हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि इसे भूल पाना आसान नहीं होगा. इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जिनमें राजस्थान आरएसी की चतुर्थ बटालियन में तैनात महिला कांस्टेबल अनीता मीणा (28) भी शामिल थीं. उनकी मौत ने पूरे पुलिस विभाग को शोक में डूबो दिया है.
उदयपुर की बस हादसे का शिकार 
इस भीषण हादसे में उदयपुर की एक ट्रैवल्स की बस भी आग की चपेट में आ गई. यह बस गुरुवार रात 9 बजे उदयपुर से रवाना हुई थी और सुबह करीब 6:30 बजे जयपुर पहुंचने वाली थी. इस बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 14 की अभी तक कोई खबर नहीं मिली है. हादसे के बाद से परिवार के सदस्यों को उनकी सुरक्षा के बारे में चिंता है.
 

केमिकल से भरे टैंकर में धमाका 
अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक केमिकल से भरे टैंकर में अचानक धमाका हो गया.इस हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए, जबकि 35 लोग बुरी तरह झुलस गए. घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
ट्रक ने टैंकर को मारी टक्कर!
घटना तब हुई जब एक ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे टैंकर में ब्लास्ट हुआ और जलता हुआ केमिकल 200-300 मीटर तक फैल गया. जहां-जहां केमिकल गिरा, वहां आग लग गई, जिससे मौके पर और भी अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को तुरंत मौके पर बुलाया गया और राहत कार्य शुरू किया गया.
उदयपुर की लेक सिटी ट्रैवल्स की थी बस 
उदयपुर की लेक सिटी ट्रैवल्स की एक बस इस भयानक हादसे में आग की चपेट में आ गई. यह बस गुरुवार रात 9 बजे उदयपुर से रवाना हुई थी और सुबह करीब 6:30 बजे जयपुर पहुंचने वाली थी. हादसा जयपुर पहुंचने से महज 30 मिनट पहले हुआ. बस में कुल 40 यात्री सवार थे, जिनमें 34 यात्री उदयपुर से और 5 यात्री राजसमंद से चढ़े थे. एक यात्री अजमेर में उतर गया था.
 
 

 

बस जलकर हुई ख़ाक 
घटना के दौरान बस में अचानक आग लग गई. बस का मुख्य गेट लॉक हो जाने से यात्री बाहर नहीं निकल पाएं. इस वजह से कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए और 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बस ड्राइवर सबसे पहले आग की चपेट में आया. परिजनों को सूचना देने में परेशानी लेक सिटी ट्रैवल्स के बाहर यात्रियों के परिजन भारी संख्या में जमा हो गए हैं. अब तक 23 यात्रियों से संपर्क किया जा चुका है, लेकिन 14 यात्रियों का कोई पता नहीं चल पाया है. परिजनों को उनके प्रियजनों के बारे में जानकारी देने में प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
 
 
 
 
मामले की जांच जारी है और टैंकर चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. ट्रैवल्स संचालक ने बताया कि सभी यात्रियों की सूची उनके पास मौजूद है और परिजनों को सूचना देने का प्रयास जारी है ¹. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि 2-3 किलोमीटर तक हाईवे पर मौजूद अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद लगभग एक घंटे तक धमाके सुनाई देते रहे. मौके पर फायर ब्रिगेड और राहत टीमों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
 
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. हाईवे को बंद कर दिया गया और ट्रैफिक को अन्य रास्तों पर डायवर्ट किया गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है और टैंकर चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा कर रहे हैं.
 
 
 
 
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news