IPL 2025 RR Playing Eleven: राजस्थान रॉयल्स ने जेद्दा में हुई IPL 2025 की मेगा नीलामी के दौरान 20 खिलाड़ियों को चयनित किया. जिसमें जोफ्रा आर्चर को सबसे ज्यादा पैसों में खरीदा. नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन भी किया था.
Trending Photos
IPL 2025 RR Playing Eleven: राजस्थान रॉयल्स ने जेद्दा में हुई IPL 2025 की मेगा नीलामी के दौरान 20 खिलाड़ियों को चयनित किया. नीलामी के पहले दिन राजस्थान रॉयल्स ने अपनी नजरें गेंदबाजों पर टिकाई. इस मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को सबसे ज्यादा पैसों में खरीदा. इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: "कर्मभूमि से मातृभूमि" अभियान का भव्य शुभारंभ, CM भजनलाल ने किया उद्घाटन
राजस्थान रॉयल्स ने वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षाना की श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी की सेवाएं भी हासिल की. नीलामी के दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स का ध्यान भारतीय खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने पर था, जिसके तहत उन्होंने नितीश राणा और तुषार देशपांडे को टीम में शामिल किया.
नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये, यशस्वी जायसवाल को 18 करोड़ रुपये, रियान पराग को 14 करोड़ रुपये, ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ रुपये, शिमरोन हेटमायर को 11 करोड़ रुपये और संदीप शर्मा को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा
राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड स्ट्रक्चर
यशस्वी जयसवाल, शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी ये चारों बल्लेबाज हैं. संजू सैमसन, कुणाल राठौर, ध्रुव जुरेल ये तीन विकेटकीपर हैं. रियान पराग, वानिंदु हसरंगा, नितीश राणा, जोफ्रा आर्चर ये चार ऑलराउंडर हैं. संदीप शर्मा, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, युद्धवीर सिंह, अशोक शर्मा ये 7 तेज गेंदबाज हैं. महेश थीक्षाना और कुमार कार्तिकेय स्पिनर हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल संभावित प्लेइंग इवलेवन हैं.