कोरोना मरीजों में ओमिक्रॉन का वेरियंट मिलना, क्या खतरे की घड़ी ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1647596

कोरोना मरीजों में ओमिक्रॉन का वेरियंट मिलना, क्या खतरे की घड़ी ?

Covid Latest Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत देशभर कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. कोविड के एक्टिव केस 35 हजार से ज्यादा है. आज देशभर में कोरोना के कुल 5.880 नए मामले मिले. राजस्थान में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.और अभी तक तीन की मौत हो चुकी है.

कोरोना मरीजों में ओमिक्रॉन का वेरियंट मिलना, क्या खतरे की घड़ी ?

Covid Latest Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत देशभर कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. कोविड के एक्टिव केस 35 हजार से ज्यादा है. आज देशभर में कोरोना के कुल 5.880 नए मामले मिले. राजस्थान में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.और अभी तक तीन की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना के एक्टिव मामलों में इजाफा हुआ है और ये संख्या 804 के पार है. जिसके चलते प्रदेश में चिकित्सा विभाग अवर्ट मोड पर है. पूरे देश में एक्टिव केस 35,199 से ज्यादा हैं.

जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते में कोरोना के मामलों में 79 फीसदी उछाल देखा गया है. देशभर में पिछले हफ्ते जहां 41 मौतें हुई थी वो अब इस हफ्ते 68 हो चुकी है.  सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किये गये है. हफ्तेभर के अंदर यहां 11 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं.

इस बीच दिल्ली में कोरोना के कुल 484 नए केस समाने आ चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड संक्रमण दर बढ़कर 26 फीसदी के पार है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की जीनोम सीक्वेसिंग से ये पता चला है कि 98% मरीजों में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट XBB है.

ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट XBB से ही सबसे ज्यादा दिल्ली के लोग बीमार हो रहे हैं. इस वेरिएंट की सबसे खतरनाक बात ये है कि ये बहुत तेजी से फैलता है और इम्युनिटी को क्रॉस कर संक्रमित करने की क्षमता भी रखता है,

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां राजस्थान चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. तो वहीं दूसरे राज्यों में भी सरकार कड़े फैसले ले रही है. नोएडा में मास्क अनिवार्य है तो वहीं मुंबई में बीएमसी ने मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. 

 

 

Trending news