ICC World Cup Schedule 2023: ICC ने वन-डे क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को भिड़ंत होगी. इसके अलावा, 9 मैच इंडिया में खेले जाएंगे. देखें इंडिया के मैचों की पूरी लिस्ट.
Trending Photos
ICC World Cup Schedule 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को पुरुषों के वन-डे क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, तो पाकिस्तान के साथ इंडिया का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ World Cup 2023 का शेड्यूल
शेड्यूल जारी होती ही इसको सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने पहले ही जून में प्रतिभागी देशों को एक कॉन्ट्रैक्ट भेजा था, जिसमें टूर्नामेंट के लिए प्रस्तावित मैच और स्थानों की जानकारी दी गई थी.
जय शाह ने किया ट्वीट
Proud moment for India! Hosting the ICC Men's Cricket World Cup for the fourth time is an incredible honor. With 12 cities as the backdrop, we'll showcase our rich diversity and world-class cricketing infrastructure. Get ready for an unforgettable tournament! #CWC2023 @ICC @BCCI pic.twitter.com/76VFuuvpcK
— Jay Shah (@JayShah) June 27, 2023
वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा में देरी का कारण, खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच एक विवाद का मुद्दा है. क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान (Pakistan) की भागीदारी पर अभी भी अनिश्चितता है. पिछले महीने, आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्क्ले (Greg Barkley) और सीईओ जेफ एलार्डाइस (Jeff Allardyce) ने पाकिस्तान के पीसीबी मुख्यालय (PCB Headquarters) को भारत के आगामी विश्व कप के लिए अपने खिलाड़ियों को भेजने के लिए मनाने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था.
1,20,000 फीट ऊंचाई तक उड़ाई विश्व कप की ट्रॉफी
ICC ने सोमवार को विश्व कप ट्रॉफी (world cup trophy) की शुरुआत की, जिसमें यह ट्रॉफी 1,20,000 फीट की ऊंचाई पर भेजा गया और इसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में उतारा गया. इस कारनामे को स्ट्रेटोस्फेरिक गुब्बारे से जोड़कर किया गया है.
18 देशों में घूमेगी क्रिकेट की ट्रॉफी
2023 ट्रॉफी टूर अब तक का सबसे बड़ा टूर होगा. इसके जरिए दुनिया के विभिन्न शहरों के प्रशंसकों को इससे जोड़ने में मदद मिलेगी. यह ट्रॉफी 18 देशों, जैसे की कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका और भारत को यात्रा करेगी.
ICC वनडे विश्व कप 2023 टीम इंडिया के मैचों की लिस्ट (CC ODI World Cup 2023 schedule Team India matches )
यह भी पढ़ें...
15 अगस्त को लॉन्च होगी 5 डोर वाली महिंद्रा "थार", शामिल होंगे ये शानदार फीचर्स