Gold-Silver Price: त्योहारी सीजन में तेजी के साथ नई ऊंचाई पर सोना-चांदी, जानें ताजा रेट्स
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1279226

Gold-Silver Price: त्योहारी सीजन में तेजी के साथ नई ऊंचाई पर सोना-चांदी, जानें ताजा रेट्स

निवेशकों के रूझान और घरेलू बाजार में त्योहारी मांग का असर कीमतों पर है. सोना कीमतों में आज प्रति दस ग्राम 400 से 450 रुपये की तेजी रही. चांदी कीमतों में आज भी भारी उछाल रहा. लंबे समय बाद चांदी कीमतों में 2000 रुपये प्रति किलो की तेजी रही.

Gold-Silver Price: त्योहारी सीजन में तेजी के साथ नई ऊंचाई पर सोना-चांदी, जानें ताजा रेट्स

Jaipur: कारोबारी सप्ताह में लगातार दूसरे दिन सोना चांदी कीमतों में भारी उछाल रहा. चांदी एक बार फिर 60 हजार रुपये प्रति किलो के नजदीक जाने की तैयारी में है, वहीं सोना भी चमका है. पिछले दो दिन में सोना कीमतों में 750 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी कीमतों में 3500 रुपये प्रति किलो की भारी तेजी दर्ज की गई है.

निवेशकों के रूझान और घरेलू बाजार में त्योहारी मांग का असर कीमतों पर है. सोना कीमतों में आज प्रति दस ग्राम 400 से 450 रुपये की तेजी रही. चांदी कीमतों में आज भी भारी उछाल रहा. लंबे समय बाद चांदी कीमतों में 2000 रुपये प्रति किलो की तेजी रही.

यह भी पढे़ं- Weather Update: इस तारीख तक राजस्थान में खूब बरसेंगे बादल, जानिए कब से मिलेगी राहत

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार, सोना 24 कैरेट 52,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वही सोना जेवराती 50,500 रुपये, सोना 18 कैरेट 42,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 34,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

चांदी आज 59 हजार 500 रुपये प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में आए उछाल के बाद एक बार फिर से निवेशक इसमें सक्रिय हुए है. थोक बॉयर्स की चांदी खरीद सामान्य रही, लेकिन घरेलू खरीद में आज सुधार दिखा. औद्योगिक मांग में आज हल्का सुधार दिखा.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

यह भी पढे़ं- खुशखबरी: महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के किसानों को तोहफा, जल्द खुद कर सकेंगे गिरदावरी

यह भी पढे़ं- वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी

यह भी पढे़ं- सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू, फैंस बोले- एकबार वापस आ जा भाई

 

Trending news