Trending Quiz :भारत का ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा राजस्थान और आधा MP में है?
Advertisement

Trending Quiz :भारत का ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा राजस्थान और आधा MP में है?

Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ा लेते हैं. इससे लोगों की जनरल नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम आज आप से ऐसे ही कुछ खास सवाल पूछने जा रहे हैं, और उनके जवाब भी देंगे.

 

Trending Quiz :भारत का ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा राजस्थान और आधा MP में है?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. 

सवाल 1- भारत का वो पहला राज्य, जो भाषा के आधार पर स्थापित किया गया था?
जवाब 1- भाषा के आधार पर स्थापित होने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश है. 1 अक्टूबर, 1953 को आंध्र प्रदेश राज्य का गठन हुआ था और यह राज्य स्वतंत्र भारत में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य था.

सवाल 2 - कागज बनाने के लिए किस पेड़ का उपयोग किया जाता है?
जवाब 2 - कागज बनाने के लिए बांस के पेड़ का उपयोग किया जाता है.

सवाल 3 - बताएं आखिर दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है?
जवाब 3 - दरअसल, वो जगह है अंटार्टिका महासागर, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है. 

सवाल 4- कौन सी चीज है, जो मर्दों में 3 और औरतों में 5 होती है?
जवाब 4-दरअसल, वो अक्षर हैं. अंग्रेजी में पुरुषों को 'मेन'(MEN) कहते हैं, जिसमें तीन अक्षर होते हैं, और औरत को वुमन (WOMAN) कहते हैं, जिसमें 5 अक्षर होते हैं.

सवाल 5- भारत पाक सीमा रेखा को क्या कहा जाता है?
जवाब 5- भारत पाक सीमा रेखा को रेडक्लिफ लाइन कहा जाता है.

सवाल 6 - कौन सा जानवर घायल होने पर इंसान की तरह रोता है?
जवाब 6 - भालू घायल होने पर इंसान की तरह रोता है.

सवाल 7- भारत का ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा राजस्थान और आधा MP में है?
जवाब 7- दरअसल, उस रेलवे स्टेशन का नाम है "भवानी मंडी रेलवे स्टेशन", जो आधा राजस्ठान में है, और  आधा मध्य प्रदेश में.z

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

Trending news