Trending Quiz : क्विज के सवालों ने इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. लोग अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए क्विज गेम्स खेल रहे हैं. हम भी आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz, GK Questions Answers Pdf: आज के दौर में लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे.
सवाल 1 - भारत का सबसे साफ सुथरा शहर कौन सा है?
जवाब 1 - भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर है.
सवाल 2 - पांच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब 2 - पांच नदियों की भूमि पंजाब को कहा जाता है.
सवाल 3 - मैं हूं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खा ले ?
जवाब 3 - इसका जवाब इलायची है जिसके कवर हरा और बीज काले होते हैं.
सवाल 4 - गुलाबी शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 4 - जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है.
सवाल 5 - ऐसा कौन सा जीव है जो 3 साल तक सोता है?
जवाब 5 - समुद्रीय घोघा ही ऐसा जीव है जो 3 साल तक सोता है.
सवाल 6 - सोने का मंदिर भारत के किस शहर में है?
जवाब 6 - सोने का मंदिर अमृतसर शहर में है.
सवाल 7 - आसमान में दिखाई देने वाले तारे में कितने रंग होते हैं ?
जवाब 7 - तारे कई रंगों में मौजूद होते हैं: लाल, नारंगी, पीला, हरा, सफेद और नीला जिसमें लाल सबसे ठंडा और नीला सबसे गर्म होता है. नीले तारे सबसे गर्म होते हैं क्योंकि उनका परमाणु संलयन तेज रहता है और संलयन से उत्पन्न प्रकाश के फोटॉन में अधिक ऊर्जा होती है.
सवाल 8 - कौन सा जीव है जो अपने जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब 8 - तितली जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेती है.
यह भी पढ़ें...