General Knowledge Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने धूम मचा रखी है. लोग ऐसे-ऐसे अतरंगी सवाल पूछ रहें हैं, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा.
Trending Photos
General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.
सवाल 1 - धरती गोल है इसके बारे में सबसे पहले किसने कहा था ?
जवाब 1 - धरती गोल है इसके बारे में सबसे पहले अरस्तु ने कहा था.
सवाल 2 - किस मुगल शासक को दो बार दफनाया गया था ?
जवाब 2 - बाबर ही वो मुगल शासक था जिसे दो बार दफनाया गया था.
सवाल 3 - ताजमहल की ऊंचाई कितनी है ?
जवाब 3 - ताजमहल की ऊंचाई 73 मीटर है.
सवाल 4 - दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब 4 - दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है. यह ब्रांड इंग्लैंड का है.
सवाल 5 - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 5 - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.
सवाल 6- वो कौन सी चीज है, जो सबसे ज्यादा मर्दाना ताकत बढ़ाती है?
जवाब 6- आयुर्वेद में सफेद मूसली को पुरुषों में मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली जड़ी माना गया है. यह भारत के उष्ण कटिबंधीय जंगलो में मिलती है. लेकिन कुछ जगहों पर इसकी खेती भी की जाती है. इसका वैज्ञानिक नाम क्लोरोफाइटम बोरिविलियनम (Chlorophytum Borivilianum) है. मूसली मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है, सफ़ेद मूसली और काली मूसली.
सवाल 7 - भारत के किस शहर में सास-बहू मंदिर स्थित है?
जवाब 7 - दरअसल, राजस्थान के उदयपुर शहर में सास बहू मंदिर स्थित है.
यह भी पढ़ें...