Trending Quiz : भारत के किस राज्य में राजस्थान से तीन गुना ज्यादा लोकसभा सीटें हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2222201

Trending Quiz : भारत के किस राज्य में राजस्थान से तीन गुना ज्यादा लोकसभा सीटें हैं?

Trending Quiz : जीके एक ऐसी विधा है, जो बातों-बातों में आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा देती है. इन दिनों इंटरनेट पर GK के प्रश्नों की बाढ सी आई हुई है. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ अतरंगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Which state of India has three times more Lok Sabha seats than Rajasthan

General Knowledge Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.

सवाल 1 -  भारत के किस राज्य में राजस्थान से तीन गुना ज्यादा लोकसभा सीटें हैं?
जवाब 1 -  उत्तर प्रदेश भारत में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है, जहां कुल 80 लोकसभा सीटें हैं. 

सवाल 2 - ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाब 2 - रेफ्लीसिया मुख्यतः मलेशिया एंव इंडोनेशिया में पाया जाने वाला, एक आश्चर्यजनक परजीवी पौधा है, जिसका फूल लगभग 1 मीटर व्यास का होता और इसका वजन 10 किलोग्राम तक हो सकता है.

सवाल 3 - भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब 3 - गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.

सवाल 4 - ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?
जवाब 4 - फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा फूल है जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब 5 - फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी आदि फूलों के ऐसे भाग हैं जिन्हें हम खा सकते हैं.

सवाल 6 - संसार का सबसे छोटा फूल कौन सा है?
जवाब 6 - दुनिया का सबसे छोटा फूलों वाला पौधा वोल्फिया ग्लोबोसा है.

सवाल 7 - वो कौन सा फूल है, जो 36 साल में एक बार खिलता है?
जवाब 7 - उस फूल का नाम है "नागपुष्प", जो 36 साल में केवल एक बार ही खिलता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news