Trending Photos
Jaipur News : कृषि क्षेत्र में अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी सौगात दी है. छात्राओं को कृषि विषयाें में अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है. बालिकाओं के लिए यह राशि 3 गुना तक अधिक कर दी गई है. ऐसे में अब छात्राएं 11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी तक के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकेंगी.
खेती में बुवाई से लेकर रोपण, सिंचाई, कटाई और भंडारण जैसे कार्यों में महिलाएं अग्रणी भूमिका निभाती हैं. अब कृषि विषयों की पढ़ाई में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. कृषि अध्ययन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौगात दी है. सीएम गहलोत ने 'कृषि अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन योजना’ में नवाचार किया है. कृषि बजट में जहां 12वां मिशन 'राजस्थान युवा कृषक कौशल व क्षमता संवर्द्धन मिशन' शुरू किया गया है.
इसके तहत छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में 3 गुणा तक बढ़ोतरी की गई है. इस मिशन के माध्यम से कृषि शिक्षा के प्रति छात्राओं का रुझान बढ़ाने एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाई है. मिशन के तहत कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को 11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी तक स्कॉलरशिप मिलेगी. पूर्व में मिल रही 5 से 15 हजार की राशि को बढ़ाकर अब 15 हजार से लेकर 40 हजार रुपए प्रतिवर्ष कर दिया गया है.
- कृषि विषय लेकर अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
- 11वीं, 12वीं कक्षा की छात्राओं की राशि बढ़ाई गई
- पहले थी प्राेत्साहन राशि 5 हजार, अब 15 हजार राशि मिलेगी
- कृषि विज्ञान से स्नातक के विषयों जैसे कि उद्यानिकी, डेयरी
- कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण की छात्राओं को मिलेगी राशि
- स्नातकोत्तर (एमएससी कृषि) में पढ़ रही छात्राओं को भी मिलेगी राशि
- इन छात्राओं को 12 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे
- कृषि में पीएचडी करने वाली छात्राओं को 15 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपए मिलेंगे
- अधिकतम 3 वर्ष के लिए मिलेगी यह प्रोत्साहन राशि
मिशन में प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन छात्रा का राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है. किसी भी राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में कृषि संकाय में अध्ययनरत होना जरूरी है. छात्राओं को जन आधार कार्ड, गत वर्ष की अंकतालिका और मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होता है.
- पिछले 4 वर्षों में दिसंबर 2018 से मार्च 2023 तक 84583 छात्राओं को मिली राशि
- कुल 55 करोड़ 17 लाख 87 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई
- वर्ष 2018-19 में 11605 छात्राओं को 7.87 करोड़
- वर्ष 2019-20 में 15780 छात्राओं को 9.30 करोड़
- वर्ष 2020-21 में 14647 छात्राओं को 10.75 करोड़
- वर्ष 2021-22 में 20867 छात्राओं को 12.84 करोड़ स्कॉलरशिप दी
- वर्ष 2022-23 में 21684 छात्राओं को 14.40 करोड़ राशि दी गई
मिशन में स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्राएं ई-मित्र के माध्यम से अथवा खुद की एसएसओ आईडी से आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा. छात्राएं किसान सेवा केंद्रों या उनके इलाके में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक या सहायक कृषि अधिकारी के जरिए भी आवेदन कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः
धौलपुर में एक पिता ने अधेड़ के साथ करा दी 7 साल की बच्ची की शादी, जानें क्यों?