Jaipur news: नानूराम बागड़ा की लाठी बना निर्वाचन आयोग,104 वर्षीय नानूराम बागड़ा ने निभाया अपना फर्ज,आज होम वोटिंग के जरिए किया घर बैठे मतदान.
Trending Photos
Jaipur news: नानूराम बागड़ा की लाठी बना निर्वाचन आयोग,104 वर्षीय नानूराम बागड़ा ने निभाया अपना फर्ज,आज होम वोटिंग के जरिए किया घर बैठे मतदान,आमेर विधानसभा स्थित लबाना गांव निवासी हैं नानूराम बागड़ा,पैरों में समस्या होने के कारण चलने-फिरने में है, तकलीफ,नानूराम बागड़ा ने इस बार होम वोटिंग का चुना ऑप्शन,नानूराम बागड़ा साल 1952 से लगातार विधानसभा में वोट देते आ रहे,अब तक 16 बार विधानसभा चुनावों में वोटिंग कर चुके
नानूराम बागड़ा गोपनीयता का ध्यान रखते हुए वोट डाला
जयपुर की आमेर विधानसभा क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित लबाना गांव के 104 वर्षीय वोटर नानूराम बागड़ा ने घर बैठे वोट डालकर अपना फर्ज निभाया. इस बार नानूराम बागड़ा के घर पर पोलिंग पार्टी ने पोलिंग बूथ बनाया और गोपनीयता का ध्यान रखते हुए पलंग पर बैठकर ही बैलेट पेपर के जरिए मतदान करवाया गया.नानूराम बागड़ा आजादी के बाद जब पहली बार विधानसभा वोट हुए थे तब से यानी साल 1952 से लगातार विधानसभा में वोट देते आ रहे है.
इसे भी पढ़ें: जहरीले जीव के काटने से किसान की मौत, खेतो में काम करते समय हुआ हादसा
पैरों में समस्या होने के कारण होम वोटिंग का विकल्प चुना
अब तक 16 बार विधानसभा चुनावों में वोटिंग कर चुके है.पिछले कुछ समय से उनके पैरों में समस्या होने के कारण चलने-फिरने में तकलीफ होने के कारण उन्होंने इस बार होम वोटिंग का विकल्प चुना.उन्होने कहा की अब तक पोलिंग स्टेशन पर जाकर मतदान करने जाया करते थे.लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा दी है जो की अच्छी पहल है.
इसे भी पढ़ें: भाई दूज के दिन बहनों ने लगाया तिलक,हिंदू धर्म में है इसका विशेष महत्व
इसे भी पढ़ें:आबकारी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध शराब जब्त