डिप्टी CM दीया कुमारी ने बजट को लेकर कांग्रेस के लगाए आरोपों पर किया पलटवार, दिया ये बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2102733

डिप्टी CM दीया कुमारी ने बजट को लेकर कांग्रेस के लगाए आरोपों पर किया पलटवार, दिया ये बड़ा बयान

राजस्थान न्यूज: डिप्टी CM दीया कुमारी ने बजट को लेकर कांग्रेस के लगाए आरोपों पर पलटवार किया. जानिए उन्होंने क्या बयान दिया.

 

डिप्टी CM दीया कुमारी ने बजट को लेकर कांग्रेस के लगाए आरोपों पर किया पलटवार, दिया ये बड़ा बयान

जयपुर न्यूज: डिप्टी सीएम दीया कुमारी और जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने नीदड में बीसलपुर पृथ्वीराज नगर की जल परियोजना फेज द्वितीय के अंतर्गत पांच उच्च जलाश्यों के निर्माण कार्य का शिलायन्स किया. 

इस मौके पर डिप्टी सीएम ने जल जीवन मिशन को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीसलपुर परियोजना का जल यहां तक पहुंचाया गया है, हर गांव तक पहुंचेगा. जयपुर और पूरे प्रदेश में पानी की समस्या से निजात मिलेगी.

बजट को लेकर कांग्रेस की ओर से लगाए गये आरोप पर भी डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि जब उनकी सरकार थी, उन्होंने कुछ नहीं किया. अब कमेंट करने से क्या फायदा.

इस मौके पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाल जीवन मिशन लेकर आये, ताकि हर घर में नल से जल आये. लेकिन कांग्रेस ने उसमें भ्रष्टाचार किया. लेकिन अब बीजेपी इस काम को पूरा करेगी, ताकि पानी की समस्या से निजात मिले. वही ERCP का काम जल्दी चालू हो जाएगा और पूरे प्रदेश में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी. 

मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार की जांच चल रही है. जल्दी ही भ्रष्टाचारियों के चेहरे से नकाब हट जायेगा. मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बताया कि 5000 गांव में पानी देने की शुरुआत जल्द की जाएगी. आने वाले एक से डेढ़ महीने में हर गांव तक जल जायेगा. साथ ही विभाग में पारदर्शिता के साथ ट्रांसफर किये जाएंगे, ताकि भ्रष्टाचार ना हो.

Trending news