RCA चुनाव 2022: CM गहलोत के बेटे के सामने पूर्व खेल मंत्री ने बेटे को मैदान में उतारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1368812

RCA चुनाव 2022: CM गहलोत के बेटे के सामने पूर्व खेल मंत्री ने बेटे को मैदान में उतारा

RCA election Latest Update: RCA 2022 के चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे के सामने पूर्व खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे ने नामांकन दाखिल कर दिया है. 

RCA election 2022

RCA elections 2022: साल 2019 में RCA के चुनाव जितने रोमांचक कहे जाते हैं, वैसा ही रोमांच अब आरसीए चुनाव 2022 में देखने को मिल सकता है. 2019 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के सामने जहां उनकी ही कांग्रेस के रामेश्वर डूडी मैदान में नजर आए थे. वैसे ही 2022 के चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे के सामने पूर्व खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे ने नामांकन दाखिल कर दिया है. 

नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ ही नागौर जिला क्रिकेट संघ सचिव आरएस नान्दू गुट की ओर से 5 पदों पर अपना नामांकन दाखिल किया गया है. अध्यक्ष पद पर धन्यनज सिंह, मुकेश शाह ने भरा नामांकन, वहीं, उपाध्यक्ष पद पर भी धन्यनज सिंह, मुकेश शाह ने नामांकन भरा है. साथ ही सचिव पद पर RS नान्दू, कोषाध्यक्ष पद पर विनोद सहारण और संयुक्त सचिव पद पर अरुण सिंह ने नामांकन दाखिल किया है.

नामांकन दाखिल करने के बाद नागौर जिला क्रिकेट संघ सचिव आरएस नान्दू ने कहा कि राजस्थान की क्रिकेट को राजनीति का अखाड़ा बनाया हुआ है, जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों को बाड़े में बंद कर रखा है, लेकिन इतिहास गवाह है, कि 100 कौरवों पर पांच पांडव भारी रहे हैं. हमने कार्यकारिणी के 5 पदों पर नामांकन दाखिल किया है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर हमने 2-2 नामांकन दाखिल किए हैं. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में खुलेआम बगावत, आलाकमान को अनसुना कर, मंत्री शांति धारीवाल के घर पर विधायकों की बैठक

इनमें से एक-एक नामांकन को वापस ले लिया जाएगा, लेकिन कार्यकारिणी सदस्य के पद पर हमने नामांकन इसलिए दाखिल नहीं किया है, क्योंकि हमारे उम्मीदवार के नाम में गलती कर दी थी और इसी गलती को हथियार बनाकर वह नामांकन खारिज करें. इसलिए हमने कार्यकारिणी सदस्य के पद पर नामांकन दाखिल नहीं किया है. गहलोत के बारे में जो जिला संघों के पदाधिकारी बंद है, उनमें से कई ऐसे हैं जो दीवार कूदकर बाहर आना चाहते हैं और मतदान के दिन यह बात भी साफ हो जाएगी.

खबरें और भी हैं...

Rajasthan Crisis Live : राजस्थान कांग्रेस के 92 MLA का इस्तीफा, आलाकमान ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को बुलाया दिल्ली, देखिए पल पल की अपडेट

CUET PG Result 2022: आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, cuet.nta.nic.in पर करें चेक

क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर

राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बीजेपी का तंज-'कोई लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना रे भाई'

Rajasthan Politics : राजस्थान में हाई पॉलिटिकल ड्रामा जारी, अशोक गहलोत समर्थक विधायकों के बागी तेवर से बिगड़ रही सचिन पायलट की बात

Trending news