Rajasthan Politics: बीजेपी के क्राइटेरिया के अनुरूप बनेगी मंडल-जिला अध्यक्ष की सूची... बोले डॉ अग्रवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2585301

Rajasthan Politics: बीजेपी के क्राइटेरिया के अनुरूप बनेगी मंडल-जिला अध्यक्ष की सूची... बोले डॉ अग्रवाल

Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. बीजेपी में बूथ कमेटियों के गठन के बाद मंडल की सूची जारी होगी. वहीं जिला अध्यक्षों के नामों की जल्द घोषणा की जाएगी. बीजेपी में पांच साल बाद कोई दोबारा अध्यक्ष नहीं बन सकता.

RadhaMohan Agarwal

Rajasthan Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल संगठन चुनाव की समीक्षा के लिए जयपुर आए हुए हैं. डॉ अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी भारत में ही नहीं, दुनिया में अकेली ऐसी पार्टी है जो न केवल देश में लोकतंत्र स्थापित करती है, बल्कि संगठन में भी लोकतंत्र स्थापित करती है. हम हर 6 वर्ष में एक नए संगठन का निर्माण कर देते हैं. हमारे प्रधानमंत्री से लेकर बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता एक निश्चित दिवस समाप्त होने पर उनकी सदस्यता निल हो जाती है और सभी नए सिरे से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं. 

अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यालय आकर सदस्यता ग्रहण की. प्राथमिक सदस्यता की कड़ी से संगठन प्रारंभ हुआ धीरे-धीरे अंतिम चरण की ओर आ रहा है. पहले प्राथमिक सदस्य बनाए गर्व के साथ कह सकते हैं कि 12 करोड़ 50 लाख सक्रिय सदस्य बनाएं आज हम दुनिया में सचमुच सबसे बड़े पारदर्शी तरीके से बने हुए संगठन बन चुके हैं. 2023 के चुनाव में 23 करोड़ 59 लाख वोट मिले थे 12 करोड़ 50 लाख हमारे सदस्य बन चुके हैं कल्पना करें कि अगले चुनाव होगा कितना मतदान पाने वाले हैं. हम लोग वो नहीं है जो प्यास लगने पर कुआं खोदते हैं, वर्ष पर्यंत कुएं की सफाई करते हैं कुएं का शुद्धिकरण करते हैं कोई प्रदूषण नहीं हो पाए छतरी लगते हैं. उसका पीने योग्य हो तो क्लोरीन डालते हैं, वैज्ञानिक पद्धति से पानी निकल जाए इसकी व्यवस्था करते हैं इसलिए दुनिया के सबसे ताकतवर और दुनिया के सबसे लोकप्रिय सदस्य संस्था बने हुए हैं.

मंडल और जिला अध्यक्ष का चुनाव जल्द .... अग्रवाल
राजस्थान में सामान्य सदस्यता और सक्रिय सदस्यता का स्तर खत्म हो चुका है और अब संगठन पर्व अंतिम दौर में है. हम तय किए गए प्रावधान से किसी प्रकार का समझौता नहीं करते हैं. 35 वर्ष उम्र का कार्यकर्ता युवा मोर्चा में कार्य करेगा. इसके बाद 35 से 45 वाला मंडल अध्यक्ष बनेगा. 45 से 60 वर्ष तक जिला अध्यक्ष होगा. ज्यादा उम्र वालों को हम छोड़ने वाले नहीं है, ज्यादा उम्र वालों ने समर्पण किया है, उन्हें दूसरी जगह लगाएंगे. बीजेपी में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सामूहिक नेतृत्व के आधार पर काम करता है. मंडल अध्यक्ष की प्रक्रिया से चल रहे दो-तीन दिन में इस प्रक्रिया को समाप्त कर लेंगे. चार-पांच-6 दिन में जिला अध्यक्ष की सूची तैयार करके यह सूची हमारी केंद्रीय इकाई को जाती है. राष्ट्रीय संगठन के लोग उसपर विचार करते हैं भाजपा के क्राइटेरिया के अनुरूप कोई नाम नहीं है, यदि है तो उसको अलग भी करते हैं. संगठन के अनुशासन को लेकर, संगठन की शुचिता को लेकर, मूल्यों को लेकर सिद्धांतों को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं करते हैं.

हर बार नया संगठन अध्यक्ष ...अग्रवाल
पुराने पट्टे गिरेंगे नहीं कपल आएंगे कोंपलें आएगी स्वाभाविक प्रक्रिया है हमारे नियम है कि जो व्यक्ति 5 साल तक मंडल , जिला, प्रदेश अध्यक्ष और यहां तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुका है उनको दोबारा अध्यक्ष नहीं बनाते हैं. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष 2020 में राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे वह खुद भी स्वयं इस बात में परेशान है कि नया संगठन कैसे बने कैसे नए राष्ट्रीय अध्यक्षों राष्ट्रीय संगठन की सर्व स्वीकृत प्रक्रिया हर 6 साल में नया संगठन खड़ा करते हैं.

ये भी पढ़ें- सीकर और नीमकाथाना को लेकर बढ़ा सियासी बवाल, डोटासरा ने सरकार को दी चेतावनी

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news