Rajasthan Politics: राजस्थान के नवनिर्मित जिलों और संभागों को रद्द करने के फैसले के बाद से कांग्रेस ने भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब कांग्रेस की ओर से सरकार के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने सवाल खड़े किए है.
Trending Photos
Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने जिलों को लेकर कांग्रेस के आंदोलन पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस को राज्य सरकार का काम पच नहीं रहा, इसलिए ये लोग मुद्दे तलाशने में जुटे हैं. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए जनभावनाओं से खेलना बंद करे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के काम कांग्रेस को पचा नहीं पा रहे. राठौड़ ने कहा कि असल में सरकार के शानदार काम के बाद मुद्दा विहीन कांग्रेस को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा, इसलिए ये मुद्दा तलाशने में लगे हैं.
राठौड़ ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने अपने अंतिम कार्यकाल में आनन-फानन के अंदर रामलुभाया कमेटी की सिफारिशों को दरकिनार करके जिस तरह 17 जिले बनाए, तीन संभाग बनाए, उसमें ना ज़रूरी वित्तीय प्रावधान किया, ना दूरियां देखी, ना यह देखा कि मानव संसाधन कहां से आएगा? बस चुनावी वैतरणी पार करने के लिए एक के बाद एक जिलों की घोषणा कर दी. राठौड़ बोले कि अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति और उप मंत्रिमंडलीय समिति के सिफारिश के बाद इनको निरस्त किया. राठौड़ ने कहा कि असल में सरकार के शानदार काम के बाद मुद्दा विहीन कांग्रेस को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा.
राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि शायद कांग्रेस को ये बात अच्छी नहीं लगी कि राजस्थान निर्माण के बाद पहली बार 1 लाख 11 हज़ार करोड़ के आधारभूत संरचनाओं से जुड़े हुए कामों की एक साथ स्वीकृति, शिलान्यास या उद्घाटन हुआ. कांग्रेस शायद इस बात को भी नहीं पचा पा रही कि जिन मुद्दों को लेकर वो लगातार राजनीति करती रही, चाहे ईआरसीपी का हो या यमुना जल का हो, वो मु्द्दे अब जनता के सामने व्यावहारिक तौर पर हल होते नजर आ रहे हैं. अब नौजवान को उसके हक मिल रहा है. पहली बार नौजवानों का नौकरियों का कैलेंडर एक साथ जारी किया गया है. लगातार अलग-अलग नीतिगत निर्णय पारदर्शिता के साथ लिए जा रहे हैं. ये सारी बातें कांग्रेस को पच नहीं रही इसलिए जनता के बीच में जिलों के पुनर्गठन को लेकर बेसिर-पैर की बातें कर रहे हैं, लेकिन जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रभारी डॉ अग्रवाल का तंज, बोले - जनता कर चुकी कांग्रेस की कपाल क्रिया...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!