Telangana assembly elections 2023, CM Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ख़ान मंत्री प्रमोद जैन भाया तेलंगाना पहुंचे हैं. सबसे पहले सीएम अशोक गहलोत तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महात्मा ज्योतिबा फूले जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि राजस्थान में चुनाव सम्पन्न होते ही गहलोत व भाया चार्टर प्लेन से पहुंचे.
तेलंगना में अपना दमखम दिखाएंगे
प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. तेलंगाना कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में गहलोत प्रचार करेंगे.गहलोत और भाया दोनों को ही AICC ने स्टार प्रचारक बना रखा है.राजस्थान के दोनों दिग्गज नेता तेलंगना में अपना दमखम दिखाएंगे. कांग्रेस प्रत्यासी के समर्थन में
सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की गांरटियों के बारे में चर्चा की है. तेलंगाना कांग्रेस के दफ्तर में गहलोत ने न सिर्फ अपनी पार्टी की नीतियों को सराहा है, बल्कि विपक्ष की पार्टी की योजनाओं के बारें में भी अपनी बात रखी है.
शाम 5 बजे पहुंचेंगे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट
तेलंगाना में महंगाई राहत कैंप और कांग्रेस की गारंटी पर सीएम ने खास फोकस किया है. बता दें कि तेलंगाना में चुनावी कार्यक्रम के बाद सीएम अशोक गहलोत आज शाम पांच बजे उदयपुर आएंगे.शाम 5 बजे पहुंचेंगे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, पार्टी कार्यकर्ता से संवाद करेंगे.होटल उदय विलास में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत करेंगे.