CM Ashok Gehlot: सीएम गहलोत ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, इसीक्रम में गहलोत के नामांकन दाखिले के अवसर पर कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.इस बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने गहलोत को लेकर बड़ी बात कही है,
Trending Photos
CM Ashok Gehlot filed nomination: सीएम अशोक गहलोत ने आज अपना नामांकन जोधपुर के सरदारपुरा सीट से भर दिया है, इस बीच कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहें. सीएम अशोक गहलोत का इस सीट पर कई सालों से दबदबा बरकरार है. इस अवसर कांग्रे के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम अशोक गहलोत को लेकर बड़ा बयान दिया है.
LIVE : कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी की विशाल जनसभा, जोधपुर @khargehttps://t.co/yayEyBvRGQ
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 6, 2023
#Jodhpur : डोटासरा ने सीएम गहलोत को बताया 'बरगद का पेड़'@ashokgehlot51 @GovindDotasra @INCRajasthan @shashimohan_s #RajasthanWithZee pic.twitter.com/b5JfkrufOd
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) November 6, 2023
डोटासरा ने सीएम गहलोत को 'बरगद का पेड़ 'कहा है. पीसीसी चीफ ने कहा - गहलोत 5 बार MP, 5 बार MLA, 3 बार केंद्रीय मंत्री और 3 बार सीएम बन चुके हैं. ऐसा ' बरगद का पेड़ ' विरला ही मिलता है.राजस्थान की जनता गहलोत जी को सुनना चाहती है, बोले - आप सीएम को सिर्फ जोधपुर में ही बांधकर मत रखो. इनको पूरे प्रदेश में प्रचार करने दो. डोटासरा ने सीएम गहलोत को दी जीत की अग्रिम बधाई. कहा - आप रिकॉर्ड मतों से जीतोगे.
#Jodhpupr पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का संबोधन @INCRajasthan @GovindDotasra @shashimohan_s #RajasthanWithZee pic.twitter.com/KFYTw9SUUr
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) November 6, 2023
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि 2024 में मोदीजी का राज नहीं आ रहा. कहा - I.N.D.I.A. जीतेगा, NDA हारेगा. डोटासरा बोले - कांग्रेस ने 7 गारंटियां दी. इससे पहले कैंप में 10 योजनाओं की सौगात दी. कांग्रेस इन 17 गारंटी के सात चुनाव मैदान में है. जबकि बीजेपी के पास सिर्फ एक गारंटी है, और वो है ED, CBI, इनकम टैक्स भेजने की गारंटी - डोटासरा.बोले - केंद्र सरकार ने अघोषित आपातकाल लागू करा रखा है.
सीएम अशोक गहलोत की नामांकन सभा.मंच पर पार्टी के कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे. मल्लिकार्जुन खरगे, अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा मौजूद. सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़, विधायक संयम लोढ़ा, किशनाराम बिश्नोई, हीरालाल मेघवाल, महेंद्र बिश्नोई, राजेंद्र सोलंकी, मनीषा पंवार मंच पर मौजूद.
ये भी पढ़ें- Meteorological: राजस्थान में मौसम विभाग से आया बड़ा अपडेट, प्रदेश के इन हिस्सों में हो सकती है इस दिन बारिश