ब्यूरोक्रसी को CM गहलोत का साफ मैसेज, कहा- काम नहीं करोगे तो तुरंत बदल दिया जाएगा
Advertisement

ब्यूरोक्रसी को CM गहलोत का साफ मैसेज, कहा- काम नहीं करोगे तो तुरंत बदल दिया जाएगा

मंत्रियों, विधायकों की ब्यूरोक्रसी से शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय वर्कशॉप में कहा है कि अफसर तो परर्मानेंट लोग हैं. अफसर तभी आपके साथ हैं, जब उन्हें लगता है कि आप मजबूत हैं. ब्यूरोक्रसी सवार देखती हैं, आप मजबूत हैं तो आपके साथ हैं. 

ब्यूरोक्रसी को CM गहलोत का साफ मैसेज, कहा- काम नहीं करोगे तो तुरंत बदल दिया जाएगा

Jaipur: कांग्रेस सरकार में मंत्रियों और विधायकों की ओर से ब्यूरोक्रेसी के हावी होने के आरोप लगते रहे हैं. आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों और एक दर्जन के करीब विधायकों ने इस बात को लेकर सीएम से मिलकर और अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों से नाराजगी भी जाहिर की है. 

मंत्रियों, विधायकों की ब्यूरोक्रसी से शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय वर्कशॉप में कहा है कि अफसर तो परर्मानेंट लोग हैं. अफसर तभी आपके साथ हैं, जब उन्हें लगता है कि आप मजबूत हैं. ब्यूरोक्रसी सवार देखती हैं, आप मजबूत हैं तो आपके साथ हैं. 

कब अधिकारी हो जाते लापरवाह
जब अफसरों को लगता है कि सरकार जा रही है, वह मुंह फेर लेते हैं. हमें जब लगेगा कि अफसर निकम्मे हैं, करप्ट हैं तो एक मिनट लगेगा, उन्हें बदलने में. गहलोत ने भी चिंतन शिविर में ब्यूरोक्रसी को साफ मैसेज दे दिया है कि सरकार कहीं जाने वाली नहीं है. काम नहीं करोगे तो तुरंत बदल दिया जाएगा.

अशोक चांदना के ट्वीट को लेकर कही यह बात
नेताओं की बात की जाए तो हाल ही में खेल मंत्री अशोक चांदना ने ट्वीट के जरिए इस्तीफे की पेशकश की. उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव पर आरोप लगाते हुए ब्यूरोक्रेसी के हावी होने की बात कही थी. बाद में उन्होंने कहा था कि जो मेरा इलाज रात के अंधेरे में करना चाहते हैं उनका इलाज में भरी धुपहरी में करूंगा.

डीजीपी लाठर पर भी लगे भ्रष्टाचार के आरोप 
मारमीट मामले में फंसे बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा ने सीधे तौर पर डीजीपी लाठर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके साथ ही विधायक राजेंद्र विधूड़ी ने एसएचओ को धमकी देने के मामले में ब्यूरोक्रसी पर जमकर निशाना साधा था. इसके साथ ही हाल ही यूथ कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पर एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, जिसमें सरकार ने एसडीएम को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने ब्यूरोक्रसी पर काम नहीं करने का आरोप लगाया था.

हाल ही में विधायक संयम लोढ़ा गृह एवं राजस्व विभाग को विशेषाधिकार को नोटिस दे चुके हैं. देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेंद्र अवाना ने पीडल्यूडी के अफसरों पर सड़क निर्माण के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. ऐसा ही मामला हाल में चाकसू प्रधान और बीडीओ में देखने को मिला है, जहां चाकसू प्रधान ने बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी पर सौम्या की तरह घर बैठाने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

विभागीय अफसरों को लेकर नाराजगी 
इसके साथ ही पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रमोद जैन भाया, उदयलाल आंजना, भजन लाल जाटव भी विभागीय अफसरों को लेकर नाराजगी जता चुके हैं. इसके साथ ही विधायक भरत सिंह कुंदनपुर लगातार अफसरशाही के हावी होने के आरोप लगाते रहे हैं.

यह भी पढे़ं- गलती से भी गूगल पर न सर्च करें ये चीजें, पुलिस सीधे भेज सकती है जेल!

यह भी पढे़ं- लड़की होकर क्यों लड़कों की जिंदगी जीती है राजस्थान की यह बेटी, जानें अनोखी वजह

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news