कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल जयपुर पहुंचे. राजस्थान कार्यकारिणी सदस्यों के साथ चर्चा की. जीएसटी सहित विभिन्न व्यापारिक मुद्दों पर हुआ मंथन.
हाल ही में विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी लगाने का होगा विरोध.
Trending Photos
Jaipur: कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की राजस्थान ईकाई की अहम बैठक जयपुर में हुई. बैठक में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल मौजूद रहे. बैठक में जीएसटी सहित विभिन्न व्यापारिक मुद्दों पर मंथन हुआ. कैट की राजस्थान ईकाई के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि हाल ही में खाद्य उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध जारी है. इसको लेकर अहम बैठक 26 जुलाई को भोपाल में आयोजित होगी. बैठक में राजस्थान सहित देशभर से प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे. बैठक में आगे के आंदोलन की रणनीति और मेमोरेडंम तैयार होगा.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि राजस्थान सहित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर जीएसटी के हालिया प्रावधानों का विरोध करने की मांग की है. कारोबारियों की बैठक में कुछ अहम सुझाव भी सामने आए जिसमें खाद्य और होटल इंडस्ट्री पर जीएसटी के भार को कम करने, व्यापारिक कानूनों को सरल और व्यवहारिक बनाने, लाइंसेंस को एक दायरे में लाने सहित टैक्स प्रावधानों को सुसंगत बनाने की मांग की गई.
26 जुलाई की बैठक के बाद आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय होगी. गुरूवार को हुई बैठक में राजस्थान अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेंद्र बज, सुरेश पाटोदिया, सचिन गुप्ता, विक्की चेलानी, जेके वैष्णव, डॉ. आदित्य नाग सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर जीजा-साले को मिली सिर कलम करने की धमकी