Center for World University Ranking 2023: सेंटर फॉर ​वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग जारी, आरयू की नेशनल रैंक 54 से पहुंची 58 पर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1699639

Center for World University Ranking 2023: सेंटर फॉर ​वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग जारी, आरयू की नेशनल रैंक 54 से पहुंची 58 पर

Center for World University Ranking 2023: सेंटर फॉर ​वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रैकिंग जारी कर दी गई है. लेकिन इस बार भी राजस्थान यूनिवर्सिटी के हाथों बड़ी निरासा हाथ लगी है, क्योंकि इस लिस्ट में आरयू पिछड़ चुकी है.पिछले साल आरयू की ग्लोबल रैंक 1817 व नेशनल रैंक 53 रही थी.इस साल आरयू की ग्लोबल रैंक 1899 व नेशनल रैंक 58 रही.

 

फाइल फोटो.

Center for World University Ranking 2023: सेंटर फॉर ​वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रैकिंग जारी कर दी गई है. सेंटर फॉर ​वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग ने साल 2023 की रैंकिग जारी की है.रैंकिग में राजस्थान यूनिवर्सिटी पिछडी गई है.पिछले साल आरयू की ग्लोबल रैंक 1817 व नेशनल रैंक 53 रही थी.

आईआईएम अहमदाबाद की 419वीं ग्लोबल रैंक
इस साल आरयू की ग्लोबल रैंक 1899 व नेशनल रैंक 58 है. रैंकिग में टॅाप-2000 संस्थानों में भारत के 64 संस्थान भी शामिल है.आईआईएम अहमदाबाद 419वीं ग्लोबल रैंक के साथ देश में पहले स्थान पर है.

आईआईटी रोपड से बेहतर 

आईआईएस बेंगलुरू ने वैश्विक स्तर पर494 रैंक हासिल की है.ओवरआल पिछडने के बावजूद आरयू कई नामी संस्थानों से आगे है.आरयू को 1899 ग्लोबल रैंक मिली है.जो कि आईआईएसईआर,मोहली,और आईआईटी रोपड से बेहतर है.

बिड़ला इंस्टीट्यूट को 1426वां स्थान मिला

राजस्थान यूनिवर्सिटी की रिसर्च रैंक 1822 है.​बिड़ला इंस्टीट्यूट को 1426वां स्थान मिला है.इसकी नेशनल रैंक 37 है.आईआईटी जोधपुर,एम्स जोधपुर,आईआईएम उदयपुर का नाम सूची में शामिल नहीं है. 2012 से हो रही रैंकिग: सेंटर फॉर ​वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिग सरकारी विश्वविद्यालयों को सलाह,बे​हतर करने के सुझाव बेहतर ऐजुकेशन आदि की सलाह देने वाला संस्थान है.यह रैंकिग साल 2012 से की जा रही है.

ये भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 8th result 2023 Out: राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने टॉपर्स से की बात

 

 

Trending news