Budget 2022: बजट में Rajasthan को बड़ा तोहफा, इन जगहों से चलने वाली ट्रेनों में बढ़ाए गए डिब्बे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1085902

Budget 2022: बजट में Rajasthan को बड़ा तोहफा, इन जगहों से चलने वाली ट्रेनों में बढ़ाए गए डिब्बे

Budget 2022: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने अपने 35 जोड़ी ट्रेनों की विभिन्न श्रेणियों में 68 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी (Train Coaches Increased) की है. इसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे नई ट्रेनें भी चलाने की घोषणा कर चुका है.

बजट में Rajasthan को बड़ा तोहफा

Jaipur: निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज आम बजट (Budget 2022) पेश किया. उन्होंने लोगों के लिए कई ऐलान किए है. वित्त मंत्री ने बजट (Union Budget 2022) को पेश करते हुए बोला कि हम आजादी के 75वें साल में हैं. ये जो बजट है इसमे अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट तैयार है. निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए भी कई बड़े- बड़े ऐलान किए है. उन्होंने कहा कि हम 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाएंगे.

उन्होंन कहा कि अगले 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित होंगे और मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नए तरीकों को भी अपनाया जाएगा. कोरोना काल में ट्रेनों में यात्रीभार बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने अपने 35 जोड़ी ट्रेनों की विभिन्न श्रेणियों में 68 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी (Train Coaches Increased) की है. इसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे नई ट्रेनें भी चलाने की घोषणा कर चुका है.

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Update : पेपर लीक केस में SOG खोलेगी बड़े राज, जानिए Latest Update

रेलवे प्रबंधन द्वारा अब लंबी दूरी की ट्रेनों में डिब्बों में बढ़ोतरी की गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने 35 जोड़ी रेल सेवाओं में 68 डिब्बे बढ़ाए हैं.  NWR के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडल बीकानेर (Bikaner News), जोधपुर (Jodhpur news), जयपुर (Jaipur News) और अजमेर (Ajmer News) से चलने वाली ट्रेनों में ये डिब्बे बढ़ाए गए हैं. इनकी अवधि अलग-अलग रखी गई है. अलग-अलग ट्रेनों में यह बढ़ोतरी एक फरवरी से लागू हो गई है. 

यह भी पढ़ें- Budget 2022: सरकार की तरफ से विदेश जाने वालों के लिए बड़ा तोहफा, 2022-23 से मिलेंगे चिप वाले ई-पासपोर्ट

इन ट्रेनों के बढ़ाए गए कोच 
1- गाड़ी नंबर 22481/22482 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 01.02.22 से 28.02.22 तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 02.02.22 से 01.03.22 तक 02 थर्ड एसी और 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं.

2-गाड़ी नंबर 12479/12480 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 04.02.22 से 03.03.22 तक और बान्द्रा टर्मिनस से 05.02.22 से 04.03.22 तक 02 थर्ड एसी और 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं.

3- गाड़ी नंबर 14724/14723 भिवानी-कानपुर-भिवानी ट्रेन में भिवानी से 01.02.22 से 28.02.22 तक तथा कानपुर से 02.02.22 से 01.03.22 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं.

4- गाड़ी नंबर 22471/22472 बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 01.02.22 से 28.02.22 तक और दिल्ली सराय से 03.02.22 से 02.03.22 तक 01 फर्स्ट कम सैकण्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं.

5- गाड़ी नंबर 20473/20474 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 01.02.22 से 28.02.22 तक और उदयपुर सिटी से 02.02.22 से 01.03.22 तक 01 फर्स्ट कम सैकण्ड एसी और 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी हो रही है.

6- गाड़ी नंबर 19666/19665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन में उदयपुर सिटी से 01.02.22 से 28.02.22 तक एवं खजुराहो से 03.02.22 से 02.03.22 तक 02 थर्ड एसी और 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे अस्थाई बढ़ाए गए हैं.

7- गाड़ी नंबर 12990/12989 अजमेर-दादर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 02.02.22 से 27.02.22 तक एवं दादर से 03.02.22 से 28.02.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं.

8- गाड़ी नंबर 20483/20484 भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 03.02.22 से 28.02.22 तक एवं दादर से 04.02.22 से 01.03.22 तक 02 थर्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं.

9- गाड़ी नंबर 14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 01.02.22 से 28.02.22 तक एवं दादर से 02.02.22 से 01.03.22 तक 01 थर्ड एसी और 05 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है.

10- गाड़ी नंबर 14806/14805 बाड़मेर-यशवन्तपुर-बाड़मेर ट्रेन में बाड़मेर से 03.02.22 से 24.02.22 तक एवं यशवन्तपुर से 07.02.22 से 28.02.22 तक 02 थर्ड एसी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं.

Trending news