आईएएस कुलदीप रांका को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने निगरानी अर्जी की राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1446139

आईएएस कुलदीप रांका को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने निगरानी अर्जी की राहत

Jaipur News: जयपुर कलेक्टर और उपखंड अधिकारी वीरेन्द्र सिंह को लेकर पुलिस की ओर से पेश एफआर को चुनौती देने वाली निगरानी अर्जी को खारिज कर दिया है.

आईएएस कुलदीप रांका को बड़ी  राहत, हाईकोर्ट ने निगरानी अर्जी की राहत

Jaipur News: अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-6 महानगर द्वितीय ने तत्कालीन जयपुर कलेक्टर और उपखंड अधिकारी वीरेन्द्र सिंह को लेकर पुलिस की ओर से पेश एफआर को चुनौती देने वाली निगरानी अर्जी को खारिज कर दिया है.

अदालत ने यह आदेश महेन्द्र कुमार की निगरानी अर्जी पर दिए. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत पारित आदेश एक न्यायिक आदेश है और इसे आईपीसी की धारा 77 के तहत संरक्षण प्राप्त है. जहां एक न्यायिक आदेश के संबंध में उसे अपराध का स्वरूप देते हुए परिवाद पेश किया गया हो. वह जांच अधिकारी के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह जांच को जारी रखे. 

मामले में परिवादी ने अनावश्यक आधारों पर लोक सेवक के खिलाफ परिवाद पेश किया था और जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में विस्तृत कारण बताते हुए कार्रवाई बंद कर दी थी.

गौरतलब है कि परिवादी ने वर्ष 2009 में एसडीएम जयपुर प्रथम के समक्ष आरटीआई में सूचना मांगी थी. वहीं बाद में अपीलीय अधिकारी के फैसले के खिलाफ अदालत में परिवाद पेश किया था. जिस पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत ने प्रकरण में बनी पार्क थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने को कहा था। वहीं बाद में पुलिस ने एफआईआर पेश कर दी थी। जिसे परिवादी ने निगरानी अर्जी में चुनौती दी थी.
कौन है आईएस रांका
वर्ष 1994 बैच के आइएएस अफसर हैं जो वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव के महत्वपूर्ण पद पर तैनात हैं. वे मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले है.

Reporter: Mahesh pareek

खबरें और भी हैं...

ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए फिर से मांगे गए आवेदन, जल्द ऐसे करें अप्लाई

तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो बगरू तक ट्रेन, लोगों का हर सपना होगा पूरा - सीएम गहलोत

भूलकर भी पूजा-अर्चना में नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो भुगतने होंगे बुरे अंजाम

भूलकर भी पूजा-अर्चना में नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो भुगतने होंगे बुरे अंजाम

Trending news