Vastu Shastra : बुरा वक्त आने से पहले देता है संकेत, जानें 6 अशुभ घटनाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1569729

Vastu Shastra : बुरा वक्त आने से पहले देता है संकेत, जानें 6 अशुभ घटनाएं

Vastu Shastra : वक्त क्या दिखा जाएं कोई नहीं जानता है. हर किसी की जिंदगी में अच्छा और बुरा दोनों वक्त आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुरा वक्त आने से पहले कुछ संकेत देता है. ऐसे संकेत अगर आपको दिखें तो सावधान हो जाएं.

 

Vastu Shastra : बुरा वक्त आने से पहले देता है संकेत, जानें 6 अशुभ घटनाएं

Vastu Shastra : वक्त क्या दिखा जाएं कोई नहीं जानता है. हर किसी की जिंदगी में अच्छा और बुरा दोनों वक्त आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुरा वक्त आने से पहले कुछ संकेत देता है. ऐसे संकेत अगर आपको दिखें तो सावधान हो जाएं.

पूजा का दीपक 
फिल्मों में अक्सर ऐसा दिखाया जाता है कि बुरे वक्त से पहले मंदिर का दीपक बुझ जाता है. हिंदू धर्म में दीपक का बुझना अच्छा नहीं माना जाता है.अगर ऐसा लगातार हो रहा है तो इसका अर्थ है कि देवी देवता आपसे नाराज हैं. ऐसे में अपने ईष्ट से प्रार्थना करें.

बिल्ली 
अगर घर के आसपास किसी बिल्ली के बार बार रोने की आवाज आ रही है तो इसका अर्थ है कि सुख समृद्धि आने वाली है, लेकिन अगर बिल्ली अचानक रास्ता काट जाए तो इसे अच्छा नहीं माना जाता है.

शीशा टूटना
घर में रखे शीशे अगर बार बार टूट रहे हैं तो इसका अर्थ होता है कि कुछ बुरा होने वाला है. घर पर कोई बड़ा संकट आ सकता है. इसलिए कहा जाता है कि कभी भी घर टूटे कांच या बर्तन नहीं रखने चाहिए.

तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा घर में सकारात्मकता लाता है . लेकिन अगर तुलसी का पौधा बार बार सूख जाएं तो इसे अशुभ संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. जिस घर में तुलसी का पौधा सूखता है उस घर में गरीबी आती है.

चमगादड़
चमगादड़ का घर के आसपास ये फिर घर में घूमना बहुत ही अशुभ कहा गया है. ऐसा होने पर घर के मुखिया पर बड़ी मुसीबत आ सकती है. ऐसा कुछ दिखे तो बहुत ही सावधानी के साथ रहना चाहिए  

सोना
सोना खोना अच्छा नहीं कहा जाता है. अगर खोया सोना मिल जाता है तो सही वरना ये धन हानि का संकेत है. जिससे आगे आने वाले वक्त में आर्थिक स्थिति के खराब होने की आंशका रहती है.

जेब खाली
अच्छा कमाने के बाद भी अगर बार बार आपकी जेब खाली रहती है तो इसका मतलब है कि आप चाहकर भी धन को बचा नहीं पा रहे हैं. ये मां लक्ष्मी के नाराज होने की तरफ भी इशारा करता है. ऐसे किसी भी संकेत को हल्के में ना लें और बजत पर ध्यान दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है).

Trending news