Invest Rajasthan : 11 लाख करोड़ निवेश करने वाले पावणों के स्वागत के लिए राजस्थान तैयार तैयार है.
Trending Photos
Invest Rajasthan : राजस्थान 11 लाख करोड़ रुपये के निवेश के सपने बुन चुका है. 7—8 अक्टूबर को जयपुर के जेईसीसी कैंपस में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता के साथ उद्योग आयुक्त महेन्द्र पारख, आयुक्त बीआईपी ओम कसेरा, अतिरिक्त आयुक्त बीआईपी मनीषा अरोडा, रीको प्रबंध निदेशक शिवप्रसाद नकाते सहित अन्य विभागों के अधिकारी निवेशकों को आकर्षण में बांधने की तैयारी में है.
जेईसीसी में समिट के तहट ताल छापर, केवलादेव, मुकुंदरा नाम से हॉल बनाए गए है. दो दिवसीय समिट का उद्घाटन 7 अक्टूबर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा. समिट में देश विदेश के मशहूर उद्योगपतियों के साथ हाई प्रोफाइल डेलिगेट भी शिरकत करेंगे. बाहर से आने वाले सभी पावणे प्रदेश की सुखद तस्वीर अपनी स्मृतियों में सदैव संजोए रखें इसके लिए विभाग और सरकार द्वारा कोई कमी नहीं छोडी जा रही है. देश—विदेश से डेलीगेट्स का आना भी शुरू हो गया है.
10.44 लाख करोड़ रुपए के हुए एमओयू
समिट से पहले सरकार द्वारा 10.44 लाख करोड़ रुपए के 4,192 एमओयू और एलओआई हस्ताक्षरित किए गए. इनमें से 1680 एमओयू और एलओआई क्रियान्वित अथवा क्रियान्वयन के चरण में हैं जो की लगभग 40 प्रतिशत हैं. कुछ प्रमुख एमओयू और एलओआई का शिलान्यास एवं उद्घाटन इन्वेस्ट राजस्थान समिट के उद्घाटन सत्र में किया जायेगा.
ये उद्योगपति होंगे शामिल
दो दिन में एल.एन मित्तल, आरसेलर मित्तल ग्रुप, गौतम अडाणी, चैयरमेन अडाणी ग्रुप, सी. के बिरला, पुनीत चटवाल इंण्डियन होटल्स कम्पनी, डॉ. प्रवीर सिन्हा टाटा पावर कम्पनी लि, कमल बाली वोल्वो ग्रुप, अजय श्रीराम डी.सी.एम श्रीराम, अनिल अग्रवाल वेदान्ता ग्रुप, बी.सन्थानम सेन्ट गोबेन, संजीव पुरी आई.टी.सी. ग्रुप सहित कई नामी कंम्पनियों के सीईओ शामिल होंगे.
7 अक्टूबर को उद्घाटन सत्र के उपरान्त एनआरआर, पर्यटन, स्टार्टअप, फ्यूचर रेडी सेक्टर, एग्री बिजनेस पर समानान्तर सेक्टोरल कॉनक्लेव आयोजित किए जायेंगे. समानान्तर सेक्टोरल सत्रों में उस सेक्टर से संबंधित विशिष्ट व्यक्तियों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है. समिट के अंतर्गत आयोजित होने वाला प्रत्येक सत्र अपने आप में भिन्न होगा जो कि एक विकसित राजस्थान की छवि को प्रदर्शित करेगा. दूसरे दिन 8 अक्टूबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव आयोजित की जायेगी, जिसके अन्तर्गत इस क्षेत्र को और अधिक विकसित किए जाने एवं इस क्षेत्र में उपलब्ध नई निवेश संभावनाओं पर चर्चा की जायेगी. मकसद यहीं है कि राजस्थान निवेश स्थान बने.
ये भी पढ़े...
मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा ऐलान, सोडाला नहीं 'भारत जोड़ो सेतु' कहलाएगा एलिवेटेड रोड