राजस्थान के 36 जिला न्यायाधीशों सहित 82 न्यायिक अधिकारियों ने की नालसा मीट में शिरकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1283577

राजस्थान के 36 जिला न्यायाधीशों सहित 82 न्यायिक अधिकारियों ने की नालसा मीट में शिरकत

 यह पहला आयोजन है जिसमें देशभर से 1300 से अधिक जिला न्यायाधीश मौजूद रहें हैं.

राजस्थान के 36 जिला न्यायाधीशों सहित 82 न्यायिक अधिकारियों ने की नालसा मीट में शिरकत

नई दिल्ली/जयपुर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर दिल्ली में आयोजित हुई दो दिवसीय प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऑल इंडिया मीट में राजस्थान के 36 जिला न्यायाधीशों सहित 82 न्यायिक अधिकारियों ने भी शिरकत की. 

विज्ञान भवन में आयोजित हुई इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसमें देशभर से 1300 से अधिक जिला न्यायाधीश मौजूद रहें हैं. इस आल इंडिया मीट का उद्घाटन शनिवार को पीएम मोदी ने किया था, वही उदघाटन समारोह में सीजेआई एन वी रमन्ना के साथ जस्टिस यू यू ललित, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ सहित सुप्रीम कोर्ट के अधिकांश जज मौजूद रहे.

fallback

ऑल इंडिया मीट में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश गुप्ता ने शिरकत की. वही जिला प्राधिकरण के अध्यक्षों के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदनलाल भाटी, प्रमिल माथुर, देवेन्द्र शर्मा, आशुतोश मिश्रा, चंद्रशेखर शर्मा, ओमी पुरोहित, सुधीर पारीख, आलोक सुरालिया, हरेंद्र, ज्ञानप्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र चौधरी, बलजीत सिंह, संगीता शर्मा, रविन्द्र कक्कड़, सत्यनारायण व्यास, बी एल बुगालिया, अरुण जैन, अतुल सक्सेना, रगुनाथदान, विक्रांत गुप्ता, मंछाराम सुथार, रवि शर्मा, राजेन्द्र टुटरेजा, राजेन्द्र शर्मा, राघवेंद्र काछवाल, रीता तेजपाल सहित 36 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों ने शिरकत करते हुए मीट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया.

fallback

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही 16-17 जुलाई को नालसा की राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की आल इंडिया मीट का आयोजन जयपुर में हुआ था. इस मीट में सुप्रीम कोर्ट के 15 जजो के साथ ही देशभर के हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित सभी राज्य प्राधिकरण के चेयरमैन भी शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- 

कानून मंत्री और जजों के सामने बोले गहलोत, मोदी हमारी नहीं सुनते आप समझाओ

कानून मंत्री बोले देश में 5 करोड़ केस पेडिंग, सीजेआई ने कहा वैकेंसी बड़ा कारण

Trending news