दौसा के 13 में से 12 बांध सूखे, ERCP प्रोजेक्ट भी रूका, किरोड़ी और विश्वेंद्र सिंह ने की मुलाकात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1244888

दौसा के 13 में से 12 बांध सूखे, ERCP प्रोजेक्ट भी रूका, किरोड़ी और विश्वेंद्र सिंह ने की मुलाकात

Jaipur : केंद्र सरकार ने राजस्थान में ERCP का काम रोकने के आदेश दिए है. जल शक्ति मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार ने राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा को पत्र लिखकर काम रोकने के आदेश दिए. इधर किरोड़ी लाल मीणा और विश्वेंद्र सिंह ने दौसा में जल सकंट पर मुलाकात की है.

दौसा के 13 में से 12 बांध सूखे, ERCP प्रोजेक्ट भी रूका, किरोड़ी और विश्वेंद्र सिंह ने की मुलाकात

Jaipur : आज पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बीच मुलाकात हुई. सिविल लाइन सरकारी आवास पर दोनों नेताओं के बीच एक घंटा वार्ता चली. ERCP के मुद्दे पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह से मिलने सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे. दौसा जिले में 13 बांध बने हुए हैं जिनमें 12 बांध सूखे पड़े हैं.

फिलहाल एक बांध में बारिश से पानी की आवक हुई है. ऐसे में ERCP योजना के तहत दौसा जिले को लाभ मिले इसके लिए शीघ्र ही कार्य शुरू करने पर चर्चा हुई. दौसा जिला प्रभारी भी है विश्वेंद्र सिंह, दौसा जिले से जुड़े मामलों को लेकर पिछले 2 महीने में 5 बार दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो चुकी है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने राजस्थान में ERCP का काम रोकने के आदेश दिए है. जल शक्ति मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार ने राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा को पत्र लिखकर काम रोकने के आदेश दिए. इस पत्र के बाद एक बार फिर से राज्य और केंद्र सरकार आमने सामने हो गए है. प्रदेश के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने दावा किया है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ERCP को पूरी करने में प्रदेश की गहलोत सरकार चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर इस परियोजना को पूरा करेगी, चाहे केन्द्र इसमें सहयोग करे या नहीं करे.

अपने जिले की खबरों के लिये यहां क्लिक करें 

Trending news