एकसाथ इस्तेमाल करें नारियल तेल और फिटकरी, मिलेंगे ये दमदार फायदे
Advertisement

एकसाथ इस्तेमाल करें नारियल तेल और फिटकरी, मिलेंगे ये दमदार फायदे

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आपको नारियल के तेल में फिटकरी मिलाकर सिर की मालिश करनी चाहिए. इससे बाल मजबूत होते हैं. अगर आपकी स्किन डेड हो जाती है तो आपको फिटकरी और नारियल के तेल को मिलाकर लगाना चाहिए. इससे स्किन की सफाई भी होती है.

एकसाथ इस्तेमाल करें नारियल तेल और फिटकरी, मिलेंगे ये दमदार फायदे

Lifestyle News: अक्सर आपने सुना होगा कि लोग अपनी स्किन के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर नारियल तेल में एक खास चीज को मिला लिया जाए तो इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं. आज आपको बताएंगे कि नारियल तेल में फिटकरी को मिलाकर लगाने से स्किन और बालों को कौन-कौन से दमदार फायदे मिलते हैं. इसके साथ ही कौन-कौन सी समस्याएं ठीक होती हैं. 

नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं. वहीं, फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीबायोटिक और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं. अगर आप नारियल तेल और फिटकरी को एक साथ मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन टाइट होती है और आपको झुरियां और फाइन लाइन से राहत मिलती है. 

यह भी पढे़ं- पथरी के दुश्मन हैं ये फूड्स, सेवन से जल्द ही टूटकर निकल जाएगा किडनी स्टोन!

स्किन के लिए नारियल का तेल मॉइश्चराइजर का काम करता है. ऐसे में इसके प्रयोग से स्किन की ड्राइनेस दूर होती है लेकिन अगर आप इसमें फिटकरी मिलाकर लगा लें तो आपको दाग धब्बों झाइयों से छुटकारा मिलता है और चेहरे पर निखार आता है. 

ठंड का मौसम आते ही डेंड्रफ की दिक्कत काफी ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए अगर आप डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको फिटकरी और नारियल तेल के मिश्रण को प्रयोग करना चाहिए. इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुण डैंड्रफ को दूर करने में सहायता करते हैं. 

यह भी पढे़ं- चाय-पराठा एकसाथ खाना सेहत के लिए सही या गलत? जानिए इसका शरीर पर असर

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आपको नारियल के तेल में फिटकरी मिलाकर सिर की मालिश करनी चाहिए. इससे बाल मजबूत होते हैं. अगर आपकी स्किन डेड हो जाती है तो आपको फिटकरी और नारियल के तेल को मिलाकर लगाना चाहिए. इससे स्किन की सफाई भी होती है.

फिटकरी और नारियल के तेल कमिश्नर बनाने के लिए पहले आपको 50 ML नारियल तेल लेना है और उसे गर्म कर लेना है. फिर इसमें एक चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाकर ठंडा करना है. अब इस मिक्सचर को अपने बालों और त्वचा में लगाएं.

यह भी पढे़ं- शरीर को इतनी बीमारियों में राहत दिलाता है 'काली मिर्च का पानी', घर बैठे पाएं फायदा

Disclaimer: यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली गई है. इन्हें अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

Trending news