आसपुर: पंचायत में मॉडल तालाब पर अतिक्रमियों की नजर, रिंगवाल बनाकर किया अतिक्रमण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1230196

आसपुर: पंचायत में मॉडल तालाब पर अतिक्रमियों की नजर, रिंगवाल बनाकर किया अतिक्रमण

सरकार द्वारा गांवों में जल संरक्षण के लिए मॉडल तालाब के नाम पर लाखों रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है लेकिन डूंगरपुर जिले की आसपुर पंचायत समिति की नेपालपुरा पंचायत का मॉडल तालाब अतिक्रमण की भेट चढ़ता जा रहा है. गांव के कुछ रसूखदार लोगों ने मॉडल तालाब के बीच में रिंगवाल बनाकर अतिक्रमण कर दिया है. 

आसपुर: पंचायत में मॉडल तालाब पर अतिक्रमियों की नजर, रिंगवाल बनाकर किया अतिक्रमण

Aspur: डूंगरपुर जिले की आसपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेपालपुरा में अतिक्रमी द्वारा पंचायत के मॉडल तालाब में अतिक्रमण का मामला सामने आया है. अतिक्रमियों ने मॉडल तालाब के बीच में रिंगवाल बना दी है और तालाब की भूमि पर अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है लेकिन मामले में पंचायत लाचार है. मामले में सरपंच ने तहसीलदार आसपुर को अवगत करवाया है.

सरकार द्वारा गांवों में जल संरक्षण के लिए मॉडल तालाब के नाम पर लाखों रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है लेकिन डूंगरपुर जिले की आसपुर पंचायत समिति की नेपालपुरा पंचायत का मॉडल तालाब अतिक्रमण की भेट चढ़ता जा रहा है. गांव के कुछ रसूखदार लोगों ने मॉडल तालाब के बीच में रिंगवाल बनाकर अतिक्रमण कर दिया है. 

यह भी पढे़ं- राजस्थान में भीषण बिजली संकट, जानिए कौन है इसके पीछे जिम्मेदार

नेपालपुरा ग्राम पंचायत द्वारा हाल ही में मनरेगा योजना के अंतर्गत मॉडल तालाब विकास कार्य के तहत धोला पाला तालाब एरावाला में 15 लाख 79 हजार की स्वीकृति जारी की थी. जारी स्वीकृति के तहत 15 लाख 79 हजार रुपये के बजट में से 11 लाख 19 हजार रुपये खर्च कर तालाब की मेड़बन्धी सहित चबूतरा आदि बनाया गया है और अन्य कार्य जारी है. इधर तालाब पेटे में ही कुछ कतिपय लोगों द्वारा पत्थरों का पक्का परकोटा बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है जबकि उक्त भूमि बिलानाम की है, जिसको लेकर ग्राम पंचायत ने प्रशासन गांवों के संग अभियान में जमीन को ग्राम पंचायत के नाम एलॉटमेंट के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया गया है. 

इस सम्बंध में सरपंच रमेशचन्द्र मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा मॉर्डन तालाब का कार्य जारी है. वही कुछ कतिपय लोगों द्वारा इसके अंदर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसको लेकर तहसीलदार आसपुर को भी अवगत कराया है. वहीं, अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पंचायत की ओर से की गई है.

Reporter- Akhilsh Sharma 

 

यह भी पढे़ं-  राजस्थान कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष के नामों की सूची की तैयार, जानें कब होंगी नियुक्तियां

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news