डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने गीली लकड़ियों की गुजरात तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 48 पर लेहणा घाटी में नाकेबंदी के दौरान गीली लकड़ियों से भरे 6 ट्रकों को पकड़ा है. वहीं उनके चालको को डिटेन किया है.
Trending Photos
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने गीली लकड़ियों की गुजरात तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 48 पर लेहणा घाटी में नाकेबंदी के दौरान गीली लकड़ियों से भरे 6 ट्रकों को पकड़ा है. वहीं उनके चालको को डिटेन किया है. ये गीली लकड़ियां उदयपुर से गुजरात तस्करी की जा रही थी. मामले में वन विभाग अब अग्रिम कार्रवाई करेगा.
डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी और डिप्टी मनोज सामरिया ने बताया कि डूंगरपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के निर्देश पर अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस की स्पेशल टीम को मुखबिर के जरिये बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 48 से होकर गीली लकड़ियों की तस्करी की सूचना मिली थी.
साथ ही उन्होंने बताया कि मुखबिर के जरिये मिली सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल अरविंद सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, राकेश कुमार, अंकित त्रिवेदी और भूपेंद्र कुमार की टीम बिछीवाड़ा पहुंची. जहां पर टीम ने एनएच 48 पर लेहणा घाटी में नाकेबंदी की. इस दौरान एक साथ आ रहे 6 ट्रकों को रुकवाया और ट्रकों का पिछला हिस्सा काले तिरपाल से ढका हुआ था. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने तिरपाल हटाकर देखा तो ट्रकों में गीली लकड़ियां भरी हुई थी.
यह भी पढ़ें - पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ी अपडेट, इन किसानों को नहीं मिलेगी किस्त, किनका नाम कटा ?
इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने ट्रक चालकों से गीली लकड़ियों के परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे लेकिन चालकों के पास परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं थे. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने सभी 6 ट्रकों को जब्त किया और चालकों को डिटेन किया है. इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने लकड़ियों से भरे ट्रक और उनके चालकों को बिछीवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द किया. पुलिस ने वन विभाग को कार्रवाई की जानकारी दी है. वन विभाग की ओर से अब फारेस्ट एक्ट में कार्रवाई की जाएगी.
Reporter: Akhilesh Sharma
डूंगरपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
IAS अतहर आमिर ने अपनी बेगम के साथ शेयर की फोटोज, लिखा- मैं और मेरी महरीन