Aspur: डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस ने झरियाना गांव में युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Aspur: डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस ने झरियाना गांव में युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 26 अक्टूबर को जमीन और पैसों के लेनदेन के विवाद के चलते हत्या कर दी थी. वहीं वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया कि आसपुर थाना क्षेत्र के जरियाना गांव निवासी कानजी पुत्र वेलजी मीणा ने 27 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में कानजी ने बताया था कि उसका 36 वर्षीय भाई राजू पुत्र वेलजी मीणा और उसके चचेरे भाई प्रवीण पुत्र धुला मीणा के बीच जमीन और पैसो के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. 26 अक्टूबर की शाम को राजू मीणा अपने पैसे लेने के लिए प्रवीण मीणा के घर गया था. पैसो की बात करते समय राजू मीणा और प्रवीण के बीच विवाद बढ़ गया.
इस दौरान प्रवीण ने राजू के साथ मारपीट शुरू कर दी और मारपीट के दौरान चिल्लाने पर राजू की पत्नी और भाई मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास किया था. लेकिन प्रवीण ने लट्ठ से राजू के भाई कानजी पर भी हमला कर घायल कर दिया. फिर इसके बाद आरोपी प्रवीण मौके से फरार हो गया था. वहीं मारपीट से अंधरूनी चोट आने पर राजू बेहोश होकर नीचे गिर गया था.
वहीं डूंगरपुर जिला अस्पताल लाते समय राजू की मौत हो गई थी. पुलिस ने मृतक राजू के भाई की रिपोर्ट पर प्रवीण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था, जिसको पकड़ने के लिए थाने की एक टीम का गठन किया गया था.
यह भी पढ़ें - चुनावी साल से पहले गहलोत सरकार का मास्टरस्ट्रोक, 1 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा 2000 करोड़ का ऋण
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. पुलिस को आरोपी प्रवीण के पचलासा छोटा गांव में छिपे होने की सूचना मिली, जिस पर आसपुर थाने की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. वहीं घेरा डालकर आरोपी प्रवीण को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने लेकर आई, जहां पूछताछ के प्रवीण ने राजू की हत्या करना कबूल किया, जिस पर पुलिस ने प्रवीण को गिरफ्तार किया, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी
चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही
नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार