धौलपुर में बैंक में खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर, सिक्योरिटी फीचर्स मजबूत पाकर लौटे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1284634

धौलपुर में बैंक में खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर, सिक्योरिटी फीचर्स मजबूत पाकर लौटे

बैंक के सिक्योरिटी फीचर्स मजबूत होने की वजह से चोर बैंक से बिना चोरी किए बैरंग लौट गए. घटना की सूचना मिलते ही बैंक में पहुंची निहालगंज पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर में बैंक में खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर, सिक्योरिटी फीचर्स मजबूत पाकर लौटे

Dholpur: शहर की निहालगंज थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित रात चोरों ने शहर की पीएनबी बैंक में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. 

बैंक के सिक्योरिटी फीचर्स मजबूत होने की वजह से चोर बैंक से बिना चोरी किए बैरंग लौट गए. घटना की सूचना मिलते ही बैंक में पहुंची निहालगंज पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में हुई ऐसी बारिश कि टूट गए रिकॉर्ड, 122 साल की चौथी सबसे भारी बारिश दर्ज

बैंक के मैनेजर अशोक यादव ने बताया कि शनिवार को छुट्टी होने के बाद सभी बैंक कर्मचारी बैंक बंद करके घर चले गए. रात एक युवक ने बैंक के पीछे स्थित खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया, जिसके बाद चोर ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया. जब बैंक के कर्मचारी बैंकों को खोल कर अंदर पहुंचे तो उन्हें कई कमरों के ताले टूटे हुए मिले, जिनका बारीकी से निरीक्षण करने पर पता चला कि बैंक के पिछवाड़े में स्थित खिड़की टूटी हुई थी. बैंक में चोरी की आशंका को देखते हुए निहालगंज पुलिस को बुला लिया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखे. जिसमें एक युवक बैंक की खिड़की तोड़कर अंदर घुसते हुए नजर आया. जिसके बाद उसने सीसीटीवी को बंद कर दिया.

पुलिस ने दी यह जानकारी
पुलिस ने बताया कि बैंक के सिक्योरिटी फीचर की वजह से चोर चोरी की वारदात अंजाम नहीं दे पाए. वहीं कर्मचारियों के मुताबिक, सीसीटीवी बंद करने के बाद में चोर के साथी अंदर घुसे थे, जिन्होंने चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सीसीटीवी बंद हो जाने की वजह से उनकी बैंक में मौजूदगी नहीं दिखाई दे रही. बैंक में चोरी की वारदात विफल हो जाने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक के हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने बैंक मैनेजर द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है

Reporter- Bhanu Sharma

धौलपुर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर

यह भी पढे़ं- यहां देखिए उर्फी जावेद के अब तक के सबसे बोल्ड वीडियोज, एक में तो बंद कर लेंगे आंखें

Trending news