जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल को उपखंड प्रशासन के अधिकारी और सर्व समाज ने दी विदाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200309

जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल को उपखंड प्रशासन के अधिकारी और सर्व समाज ने दी विदाई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल और विशिष्ट अतिथि एसडीएम मनीष कुमार जाटव रहे. 

जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल को उपखंड प्रशासन के अधिकारी और सर्व समाज ने दी विदाई

Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल का 31 मई को सेवानिवृत्त होने पर उपखंड स्तरीय अधिकारियों और सर्व समाज द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल और विशिष्ट अतिथि एसडीएम मनीष कुमार जाटव रहे. सर्व समाज द्वारा जिला कलेक्टर का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने कहा कि धौलपुर जिले में उनका पता और कलेक्टर रहना जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से विशेष रहा है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए बंसी पहाड़पुर का पत्थर मिलेगा जल्द, जानें क्यों?

उन्होंने कहा कि धौलपुर की संस्कृति एवं यहां की सामाजिक समरसता राज्य में अनूठी पहचान बनाए रखती है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिले के लोगों ने प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जो काम किया था वह भी प्रशंसनीय तारीफ है. कार्यक्रम में एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि जिला कलेक्टर कुशल प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं.

कार्यक्रम में झिरी सरपंच प्रतिनिधि संजू सिंह जादौन ने बताया कि पिछले दिनों झिरी क्षेत्र में आई बाढ़ के दौरान प्रशासन द्वारा किये गये राहत कार्यों की जमकर तारीफ की. इस दौरान थाना प्रभारी अनिल गौतम , नगरपालिका ईओ दीपक गोयल , मंगली प्रसाद शर्मा ,सुरेश गर्ग , जगदीश जिंदल , सहित सभी समाजों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

Report- Bhanu Sharma

Trending news