Rajasthan News: जेजेएम में एडवांस पेमेंट पर जी मीडिया प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी कि बिना कार्यों के 55 करोड़ का भुगतान जलदाय इंजीनियर्स ने किया. CS दफ्तर ने अब जांच में फंसे 50 इंजीनियर्स की रिपोर्ट तलब की. लेकिन सवाल ये है कि आखिर जलदाय विभाग के दागी इंजीनियर्स पर कब गिरेगी गाज, पढ़िए इस खास रिपोर्ट में.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच एक बार फिर से जल जीवन मिशन का मुद्दा गरमा गया है, क्योंकि बिना कार्यों के एडवांस भुगतान पर जलदाय विभाग के इंजीनियर्स की मुश्किलें और बढ़ गई है. मुख्य सचिव दफ्तर ने 55 करोड के एडवांस भुगतान पर रिपोर्ट तलब की है. वहीं, दूसरी तरफ ईडी पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पीएचईडी के इंजीनियर्स ने जयपुर, झुंझुनू, कोटपूतली-बहरोड़, दौसा, नीमकाथाना, अलवर में पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान एडवांस पेमेंट किया था. जल जीवन मिशन चीफ इंजीनियर अजय सिंह राठौड़ ने पिछले दिनों ईडी को पूरी जांच रिपोर्ट भेजी है.
PHED में जेजेएम भ्रष्टाचार पर पहले भी जांच हुई, जिसके बाद सरकार ने अभियोजन स्वीकृति भी दी गई. चीफ इंजीनियर आरके मीणा,चीफ इंजीनियर दिनेश गोयल,एसीई अरुण श्रीवास्तव (रिटा.),अधीक्षण अभियंता आरसी मीणा,एसई जितेंद्र शर्मा,एसीई परितोष गुप्ता,एफए सुनील शर्मा,एसई निरील,विकास गुप्ता,एमपी सोनी (रिटा.),बीएस जज्जू की अभियोजना स्वीकृति मांगी थी. 71 प्रकरणों में 150 राज सेवकों के विरुद्ध प्रकरण लंबित चल रहे थे. जेजेएम एमडी ने उदयपुर संभाग की जांच हुई. जयपुर,अजमेर,जयपुर 2 रीजन ने क्रास जांच की, जिसमें अनियमित्ताएं पाई गई, लेकिन अब तक इंजीनियर्स को ना चार्जशीट थमाई, ना कार्रवाई हुई. जबकि जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने 100 फीसदी कार्रवाई की बात कही थी. पीएचईडी की जिम्मेदारी सरकार ने प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत को दे रखी है.
कार्रवाई की बजाय प्रमोशन-प्राइम पोस्टिंग का तोहफा
जलदाय विभाग ने इंजीनियर्स पर कार्रवाई की बजाय प्रमोशन और प्राइम पोस्टिंग का तोहफा दिया था. अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई. एसीबी ने अभियोजन स्वीकृति मांगी है, पिछली सरकार में दीक्षित वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (RWSSMB) के सचिव थे, जेजेएम घोटाले में उन पर गंभीर आरोप है. लेकिन इसके बावजूद शुभांशु दीक्षित को जयपुर रीजन 2 की प्राइम पोस्टिंग दे रखी है. वहीं महेश जांगिड़ की गाडी से एसीबी ने 8 लाख बरामद किए थे. इसके बावजूद प्रमोशन का तोहफा देकर चीफ इंजीनियर बनाया. हालांकि प्रमोशन के बाद निलंबित हुए थे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश के साथ पड़े ओले! कई जिलों में सुबह से छाया अंधेरा, नहीं निकला दिन
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!