Rajasthan Crime: हत्या के इरादे से नाबालिग का हुआ किडनैप,फॉर्च्यूनर से आए 4 बदमाश, वारदात से पहले ही..'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2577411

Rajasthan Crime: हत्या के इरादे से नाबालिग का हुआ किडनैप,फॉर्च्यूनर से आए 4 बदमाश, वारदात से पहले ही..'

Rajasthan Crime: हत्या के इरादे से नाबालिग का किडनैप किया गया. 4 बदमाश फॉर्च्यूनर गाड़ी से आए और नाबालिग को उठाकर ले गए. मामले की जांच की जा रही है.

Accused in police custody

Rajasthan Crime: चूरू जिले के तारानगर तहसील के भालेरी थाना इलाके में हत्या करने के इरादे से साढ़े 17 साल के नाबालिग का 4 बदमाशों ने घर के आगे से अपहरण कर लिया. बदमाश कोई वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही पुलिस ने मात्र 2 घंटे में 3 बदमाशों को पकड़कर लग्जरी गाड़ी जब्त कर ली.

हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर 1 बदमाश मौके से फरार हो गया. तारानगर DSP रोहित सांखला ने बताया कि गुरुवार रात को सूचना मिली कि गांव कानड़वास में घर के आगे से साढ़े 17 साल के नाबालिग लड़के का फॉर्च्यूनर में आए 4 बदमाश अपहरण कर ले गए. अपहरण करने का मुख्य कारण नाबालिग का मर्डर करना ही था.

DSP ने बताया,'' नाबालिग का ननिहाल मालकसर गांव में है, जहां हत्या के मामले में नाबालिग को डिटेन किया गया था. बाद में नाबालिग को जमानत मिल गई. जिस पर नाबालिग अपने गांव कानड़वास आ गया था. गुरुवार को नाबालिग के पास अपहरण करने वाले लोगों के कॉल आए थे, जो उससे मिलकर कोई बात करना चाह रहे थे.

देर शाम फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए 4 बदमाश घर के आगे खड़े नाबालिग को गाड़ी में डालकर ले गए. भालेरी थाना में सूचना मिलते ही पूरे जिले में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई. अपहरण की सूचना भानीपुरा पुलिस को देकर हर रास्ते पर नाकाबंदी कर मुस्तैद रहने की बात कही गई. घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने रास्ते में शराब ठेके से शराब लेकर शराब पी है.

इसके बाद रास्ते में कहीं ले जाकर नाबालिग का मर्डर करने की योजना बना रखी थी. मगर इससे पहले पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भानीपुरा के पास बदमाशों को पकड़ लिया, हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया."

ये आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
रणवीर जाट (26) मालकसर भानीपुरा
कैलाश कुमार जाट (25) रंगाईसर सरदारशहर निवासी
कालू उर्फ चेतनराम जाट (24) मालकसर निवासी 

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

कार्रवाई करने वाली टीम में भालेरी थानाधिकारी जगदीश सिंह, भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह, भालेरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल बलवंत सिंह, कृष्ण कुमार, धर्मपाल, भींवाराम, भवानी सिंह, श्रवण कुमार व साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ राम भी शामिल थे.

Trending news