Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश के साथ पड़े ओले! कई जिलों में सुबह से छाया अंधेरा, नहीं निकला दिन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2577304

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश के साथ पड़े ओले! कई जिलों में सुबह से छाया अंधेरा, नहीं निकला दिन

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में आज अचानक मौसम ने करवट बदल ली. सुबह से ही मेघ गर्जन के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने अजमेर, सीकर और झुंझुनू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ माध्यम से तेज वर्षा होने की संभावना है. वहीं जयपुर, नागौर, झुंझुनू , चूरू, भीलवाड़ा, अलवर, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, उदयपुर, चितौड़गढ़, बीकानेर और टोंक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है.

कई इलाकों में दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो बीते 24 घंटे में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बरसात दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक वर्षा नीमकाथाना, सीकर में 25MM दर्ज की गई है. वहीं, सुबह-शाम कहीं-कहीं कोहरे के सफेद चादर छाई हुई नजर आई. पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर की मार तेज होती नजर आई. 

 

चूरू में दर्ज हुआ सबसे कम पारा
तापमान की बात की जाए, तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा न्यूनतम न्यूनतम तापमान चूरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Crime: भाई को बहन का मजाक नहीं आया रास, गुस्से में उठाया ऐसा खौफनाक कदम

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news