यूपी बॉर्डर से 27 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नदी किनारे कर रहे थे ये गलत काम
Advertisement

यूपी बॉर्डर से 27 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नदी किनारे कर रहे थे ये गलत काम

इनके कब्जे से  2 लाख 91 हजार 170 रुपये, 27 मोबाइल और मौके पर खड़ी 32 मोटरसाइकिलओं को जब्त किए.

यूपी बॉर्डर से 27 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नदी किनारे कर रहे थे ये गलत काम

Dholpur: राजस्थान और उत्तर प्रदेश के जुआरियों के खिलाफ डीएसटी टीम एवं कोलारी थाना पुलिस ने जंगलों में नदी किनारे संयुक्त बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान 27 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से जुआ राशि 2 लाख 91हजार 170 रुपये, 32 मोटरसाइकिल और  27 मोबाइलों को जब्त किया है. 

कौलारी थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में डीएसटी टीम को मोबाइल पर सूचना मिली कि गांव खरगपुर और भदियाना के बीच में नदी के किनारे यूपी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में जुआरी जुआ खेल रहे हैं.  

सूचना के मुताबिक, बताए गए स्थान खरगपुर भदियाना के जंगलों में नदी किनारे पहुंचे, जहां पर एक शीशम के पेड़ के नीचे करीब 30 से 40 व्यक्ति ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिनको डीएसटी टीम और कौलारी थाना पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर 27 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया.  

इनके कब्जे से जुआ राशि 2 लाख 91 हजार 170 रुपये, 27 मोबाइल और मौके पर खड़ी 32 मोटरसाइकिलओं को जब्त किए. वहीं, पुलिस द्वारा जुआरियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. 

Reporter- Bhanu Sharma 

धौलपुर​ से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बह गई गाड़ी बह गयी कार, ऐसी बरसी मूसलाधार

Kargil Vijay Diwas: तोलोलिंग फतह कर राज रिफ ने दुश्मन को था भगाया, जानें नागौर कनेक्शन

Trending news