Dholpur news: अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी
Advertisement

Dholpur news: अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी

Dholpur news: बाड़ी सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा हैं, पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों से तीन पिस्टल और पचास जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर राजस्थान में सप्लाई करने आए थे.

 

Dholpur news: अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी

Dholpur news: राजस्थान के धौलपुर जिले में बाड़ी सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में जुट गई हैं. बाड़ी सीओ सुरेश डाबरिया ने बताया कि बाड़ी सदर थाना एसएचओ धर्मवीर सिंह और उनकी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों के कब्जे से तीन पिस्टल और पचास जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. 

यह भी पढ़ें- सावन के पहले सोमवार पर पंचक का अशुभ साया, जानें शिव पूजा का शुभ मुहूर्त

पकड़े गए तीन बदमाश मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर धौलपुर, करौली और जयपुर समेत कई शहरों में हथियार सप्लाई करने आए थे. सीओ ने बताया कि एक पिस्टल 32 बोर व 20 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ 21 वर्षीय विष्णु उर्फ छोटू पुत्र रामसहाय शर्मा निवासी गांव कोरीपुरा, कांसौटीखेड़ा को रामसागर के पास सहेड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया हैं. 20 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ 24 वर्षीय इंद्राज पुत्र जगराम मीणा निवासी गांव धवान थाना बालाघाट जिला करौली को सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव दऊआपुरा के पास से गिरफ्तार किया है. 

और 18 वर्षीय सूरज पुत्र भूपाल सिंह मीणा निवासी गांव सिगौरई थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को धौंधे का पुरा के पास से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से दो पिस्टल बरामद कर जप्त की गई है. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह धौलपुर, करौली, जयपुर समेत अन्य शहरों में हथियारों की सप्लाई करते हैं. अवैध हथियार मध्य प्रदेश से लाकर इन्हे बेचते हैं.

Trending news