Dholpur: बजरंग दल ने लंपी पीड़ित गायों के लिए बनाया आइसोलेट सेंटर, घुमंतू गोवंशों का हो रहा इलाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1373281

Dholpur: बजरंग दल ने लंपी पीड़ित गायों के लिए बनाया आइसोलेट सेंटर, घुमंतू गोवंशों का हो रहा इलाज

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लंपी वायरस से पीड़ित गोवंशों हेतु रीको क्षेत्र में आइसोलेट सेंटर बनाया गया है. जहां कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में निराश्रित घुमन्तु गौवंशों को रखकर उनका उपचार और देखरेख की जा रही है. 

आइसोलेट सेंटर

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लंपी वायरस से पीड़ित गोवंशों हेतु रीको क्षेत्र में आइसोलेट सेंटर बनाया गया है. जहां कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में निराश्रित घुमन्तु गौवंशों को रखकर उनका उपचार और देखरेख की जा रही है. 

बजरंग दल के जिला सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कि दिन-प्रतिदिन शहर में लंपी वायरस से पीड़ित गौवंश की संख्या बढ़ रही हैं, क्योंकि निराश्रित घुमंतू गोवंश जब लंपी वायरस से ग्रसित हो जाता है, तो वह आसपास घूमने वाली गौवंशों को भी इस वायरस से ग्रसित कर देते है. इसकी रोकथाम के लिए बजरंग दल द्वारा श्रीराम गौसेवा धाम के नाम से हरीनिवास प्रधान और नगर परिषद के सहयोग से रीको क्षेत्र में स्थित कोल्ड स्टोर सदर थाने के पास आइसोलेट सेंटर बनाया गया है. 

नगर परिषद द्वारा संचालित एंबुलेंस के सहयोग से गोवंश को आइसोलेट सेंटर लेकर आतें है, जिसके उपरांत उसका एलोपैथिक आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक उपचार के द्वारा उसकी देखभाल कार्यकर्ताओं द्वारा की जाती है. हमारा सभी से अनुरोध है कि लंपी वायरस से पीड़ित गोवंश की सूचना के बाद उस गौवंश को बांधकर रखें, जिससे कि एंबुलेंस आसानी से उसे आइसोलेट सेंटर लेकर आ सके. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics Live : सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत, राजस्थान पर आज होगा फैसला

धौलपुर के नागरिकों द्वारा कोरोना काल में जिस प्रकार सहयोग किया उम्मीद करते हैं कि गौ माता के लिए उसी प्रकार सभी अपना हाथ आगे बढ़ाएंगे और गौ माता को इस भयंकर बीमारी से बचा कर धौलपुर की एक नई पहचान बनाएंगे. जिला गौसेवा प्रमुख चंद्र प्रताप, प्रखंड संयोजक नरेश कुमार, शुभम श्रीवास्तव, नवल रामनरेश, शिवम विजेंद्र, रविन्द्र, विकास, विशाल, सचिन, रितिक आदि कार्यकर्ता अपनी सेवा दे रहें है और कोई सेवा दे सकता हो उसका तहे दिल से स्वागत हैं.

Reporter: Bhanu Sharma

खबरें और भी हैं...

BSER REET Result 2022: रीट के रिजल्ट का इंतजार इस दिन हो सकता है खत्म, ये होंगे क्वालिफाई मार्क्स

Rajasthan Politics : पायलट परिवार से अशोक गहलोत की है पुरानी दुश्मनी, हर मौके पर जीता जादूगर

केंद्र के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी PFI पर कार्रवाई के दिए आदेश, इनकी सहमति के बाद आया ये फरमान

राजस्थान समेत इन राज्यों में माइन ब्लास्ट का खतरा ? कनाडा ने जारी अलर्ट

Trending news